Rajasthan Weather Udpate: राजस्थान में गर्मी अब अपने तेवर दिखा रही है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने प्रदेश में अगले 4 दिनों तक प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने और तापमान में 1-2 डिग्री के बढ़ोतरी की संभावना जताई है।
प्रदेश में शुक्रवार को अधिकांश शहरों में तेज गर्मी रही। बाड़मेर में सर्वाधिक 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकाॅर्ड किया गया। बाड़मेर के अलावा कोटा, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, चुरू, गंगानगर और धौलपुर में भी दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकाॅर्ड किया गया।
18 अप्रैल से सक्रिय होगा नया विक्षोभ
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आगामी 3-4 दिन तक ज्यादातर स्थानों पर मौसम शुष्क तथा तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 18 अप्रैल को सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में ऐसा रहा तापमान
इसके अलावा शुक्रवार को हनुमानगढ़, सीकर, अलवर, चूरू, सिरोही में दिन का तापमान 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। इधर अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, जोधपुर, उदयपुर में रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।अजमेर में शुक्रवार को दिन का तापमान 37.6, भीलवाड़ा में 38.8 डिग्री, अलवर में 37.2 डिग्री, जयपुर में 37.5 डिग्री, पिलानी में 39.7 डिग्री, सीकर में 38.5 डिग्री, कोटा में 40.5 डिग्री, बूंदी में 40.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।