Rajasthan Train Accident: राजस्थान के अजमेर में गुरुवार को श्री गंगानगर अरावली एक्सप्रेस ट्रेन का एक जनरल कोच का पहिया पटरी से उतर गया। यह हादसा खरवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच हुआ।
हादसे की सूचना पाकर रेलवे टीम मौके पर पहुंची। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह हादसा सांड के ट्रेन से टकराने के बाद हुआ।
अजमेर: श्री गंगानगर अरावली एक्सप्रेस ट्रेन खरवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच पटरी से उतरी।
RPF कमांडेंट अमिताभ ने बताया,"सभी यात्री ठीक हैं, किसी को चोट नहीं आई है, उस कोच में अब तक किसी को नहीं चढ़ाया गया है। 1:30 बजे के पास एक सांड सामने आ गया था जिसके चलते ट्रेन पटरी से उतरी।" pic.twitter.com/NQYfffkdLX
---विज्ञापन---— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
दोपहर डेढ़ बजे हुआ हादसा
RPF कमांडेंट अमिताभ ने बताया कि सभी यात्री ठीक हैं, किसी को चोट नहीं आई है, उस कोच में अब तक किसी को नहीं चढ़ाया गया है। 1:30 बजे के पास एक सांड सामने आ गया था जिसके चलते ट्रेन पटरी से उतरी है। ट्रेन को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।
करीब एक घंटे चला रेस्क्यू अभियान
हादसे की सूचना पाकर दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद करीब ढाई बजे पहिए वापस पटरी पर लाए गए। हादसे को लेकर जांच शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी एयरफोर्स ने जारी किया रूसी जेट के हमले का VIDEO, कहा- ये कदम गैर जिम्मेदार और भड़काऊ