Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने की अशोक गहलोत की तारीफ, सचिन पायलट ने कसा तंज, कही ये बड़ी बात

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान में जैसे-जैसे तापमान में गिरावट हो रही है वैसे ही प्रदेश की राजनीति का तापमान बढ़ता जा रहा है। बांसवाड़ा के मानगढ़ में 24 घंटे पहले हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा अशोक गहलोत की तारीफ किए जाने के बयान पर सचिन पायलट तंज कसते हुए कहा कि यह बड़ा […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 2, 2022 13:01
Share :
Sachin Pilot
Sachin Pilot

के जे श्रीवत्सन, जयपुर: राजस्थान में जैसे-जैसे तापमान में गिरावट हो रही है वैसे ही प्रदेश की राजनीति का तापमान बढ़ता जा रहा है। बांसवाड़ा के मानगढ़ में 24 घंटे पहले हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा अशोक गहलोत की तारीफ किए जाने के बयान पर सचिन पायलट तंज कसते हुए कहा कि यह बड़ा दिलचस्प घटनाक्रम कहा जा सकता है, क्योंकि पीएम मोदी ने इसी तरह गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ की थी लेकिन उसके बाद क्या हुआ सब जानते हैं।

पीएम मोदी पर ERCP को लेकर साधा निशाना

आगे सचिन पायलट ने कहा कि पीएम से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना और मानगढ़ स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं किया। क्योंकि यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है इसलिए ऐसा नहीं किया और ना ही ईआरसीपी को लेकर कुछ बोले।

अनुशासनहीनता पर कार्यवाही तो होगी ही

बता दें कि प्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर पायलट ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, 25 सितंबर को राजस्थान में clp के समानांतर बैठक हुई थी मुख्यमंत्री जी ने भी उस पर माफी मांगी और आलाकमान ने इसे अनुशासनहीनता माना है। ऐसे में इस पर कार्यवाही तो होगी ही ताकि संकेत मिलेगा कि कांग्रेस पार्टी अनुशासन पसंद पार्टी है, यहां नियम कायदे सबके लिए बराबर है। जिन तीन नेताओं को नोटिस मिला है उन्होंने जवाब दिया है तो उस पर फैसला भी होगा। पूरी पार्टी यह मानती है कि गलती हुई तो उसे ठीक करने का वक्त भी आ गया है।

आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है खड़गे जी ने अभी कार्यभार संभाला है। ऐसा नहीं हो सकता कि नोटिस दिया गया है और कोई कार्यवाही ना हो। केसी वेणुगोपाल ने जल्द निर्णय के बात कही थी। अभी हम गुजरात हिमाचल चुनाव में लगे हुए हैं।

हिमाचल में सरकार बनने का दावा किया

हिमाचल चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। डबल इंजन की सरकार का दावा किया जा रहा है। 12 नवंबर को डबल इंजन की सरकार फेल होगी। सरकार के दम पर भाजपा वोट हासिल नहीं कर पाएगी। हमने अपने वादे में एक लाख नौकरी की बात कही है। 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। कांग्रेस पार्टी हिमाचल में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

इसके अलावा पायलट ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से बीजेपी घबराई हुई है और पायलट ने कहा कि यात्रा का संदेश कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा।

 

 

First published on: Nov 02, 2022 01:01 PM
संबंधित खबरें