Rajasthan Politics: उदयपुर में प्रदेश कांग्रेस के आला नेताओं ने राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों की मीटिंग ली। मीटिंग को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि इस सभा को ऐतिहासिक बनाना है। हम राहुल गांधी के आगमन के साथ ही आदिवासी गौरव दिवस मनाने जा रहे हैं। गांव-गांव जाकर लोगों को इसके लिए आमंत्रित करना है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बांसवाड़ की रैली पीएम मोदी की अब तक हुई रैलियों से भी बड़ी होगी।
ईआरसीपी को लेकर केंद्र सरकार मौन
डोटासरा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता राहुल गांधी की रैली को सफल बनाने के लिए जुट जाएं। वहीं कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ईआरसीपी को लेकर केंद्र सरकार मौन है। भाजपा जयपुर में धरना दे रही है। उसकी बजाय उनको दिल्ली में केंद्र सरकार के सामने आंदोलन करना चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अब बीजेपी को नहीं सहेगा हिंदूस्तान।
सांसद गूंगे पहलवान बनकर बैठे हैं
रंधावा ने बीजेपी सांसदों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मैं राजस्थान के 25 सांसदों से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने कभी संसद में राजस्थान की बात क्यों नहीं की। सारे के सारे गूंगे पहलवान बनकर बैठे हैं। क्या सांसदों को राजस्थान की आवाज बनकर ईआरसीपी के मुद्दे को नहीं उठाना चाहिए। इस दौरान रंधावा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रदेश में आते हैं तो जनता सोचती है कि देश का प्रधानमंत्री आया हैं तो कुछ सौगात देकर जाएंगे। लेकिन यहां मोदी आए और जनता को निराशा के अलावा कुछ भी देकर नहीं गए।
बीजेपी वालों के पंख काले हैं- खाचरियावास
बैठक को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के लोगों के पास हमारी सरकार के खिलाफ एक भी कागज हो तो विधानसभा में पटल पर रखते। लेकिन ये तो सदन के बाहर नहीं सहेगा राजस्थान के नारे लगा रहे हैं। खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके पंख काले होते हैं जो पूरे भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं वो लाल डायरी की आड़ में सफेद पन्नों को नहीं देखते।
ये भी देखेंः