Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा आज जयपुर में नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के तहत सचिवालय का घेराव करेगी। इसके लिए भाजपा ने जयपुर चलो का नाम दिया है। उनके इस नारे को पीएम मोदी ने भी समर्थन दिया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशाी ने दावा किया है कि इस रैली में पूरे प्रदेश से लाखों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
पीएम मोदी ने भाजपा के जयपुर चलो के नारे में समर्थन में लिखते हुए कहा कि बेटियों के मान में चलो, गरीबों के उत्थान में चलो, दलित सम्मान में चलो, किसान का दर्द भी सुनो, हुंकार भरो। उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है। जनता- जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है। राज्य के कुशासन को उखाड़ फेंकने का जन-जन ने जो संकल्प लिया है, उसे भाजपा की इस मुहिम से बहुत बड़ा बल मिलने वाला है।
बेटियों के मान में चलो,
गरीबों के उत्थान में चलो,
दलित सम्मान में चलो,
किसान का दर्द भी सुनो,
हुंकार भरो…कांग्रेस के मौजूदा शासन ने जिस प्रकार वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान को बदहाली और बदनामी का दलदल बनाकर रख दिया है, जनता-जनार्दन उससे जल्द छुटकारा चाहती है। राज्य के… https://t.co/wI5sIMo06F
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2023
16 जुलाई को नड्डा ने की थी अभियान की शुरुआत
बता दें कि इस अभियान की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में 16 जुलाई को की थी। सचिवालय महाघेराव से पहले बीजेपी मुख्यालय पर एक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस रैली को बीजेपी के आला नेता संबोधित करेंगे। वहीं बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह जयपुर पहुंच चुके हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने दावा किया कि 1 अगस्त को होने वाला यह प्रदर्शन सरकार के खिलाफ हुए अब तक के सभी प्रदर्शनों से बड़ा होगा। प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ लाखों कार्यकर्ता सड़कों पर होंगे।
जनता के लिए गोली भी खायेंगे
जोशी ने आगे कहा कि इस सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया हैं। प्रदर्शन पूर्णतया शांतिपूर्ण होगा। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह हमारे युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के खिलाफ प्रदेश सरकार ने लाठीचार्ज किया था। जोशी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेश की जनता के लिए सरकार की लाठी और गोली खाने को तैयार हैं।
ये भी देखेंः