Rajasthan Politics: सीकर में 27 जुलाई को पीएम मोदी की सभा को लेकर बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। रविवार को सीकर स्थित सर्किट हाउस में राजस्थान के प्रभारी अरूण सिंह मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि करौली में नाबालिग युवती से गैंगरेप होता है उसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। कम से कम सीएम गहलोत को वहां जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करनी चाहिए। सीएम गहलोत को मणिपुर की चिंता है लेकिन स्वयं के प्रदेश का कोई अतापता नहीं है।
सीएम फोटोशूट करवा रहे हैं
प्रभारी ने आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है। सीएम गहलोत स्वयं बेड पर लेटे हैं। इतना ही नहीं सीएम एक मंत्री को अपने पास बैठाकर स्वयं फोटोशूट करवा रहे हैं। उनको राजस्थान में बेटियों के साथ हो रहे दुव्र्यवहार की चिंता नहीं है। पार्टी ने राजस्थान की हर घटना पर विरोध प्रकट किया है। लगातार सड़कों पर आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की कर्जमाफी का वादा करके सत्ता में आई थी। लेकिन आज तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया। उल्टा प्रदेश में 19 हजार से ज्यादा किसानों की जमीनें नीलाम हो गई।
आज सीकर में 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत सीकर संभाग स्तरीय बैठक को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी श्री @ArunSinghbjp ने संबोधित किया। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष श्री @Rajendra4BJP , प्रदेश महामंत्री श्री @BhajanlalBjp सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित… pic.twitter.com/oOhy01FFQd
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) July 23, 2023
---विज्ञापन---
कांग्रेस जनता को लूटने में लगी है
अरूण सिंह ने कहा कि कोरोना के समय मोदी सरकार ने वेंटिलेटर दिए तो वह गोदाम में बंद करके रख दिए। लंपी महामारी में जहां बाकी स्टेट वैक्सीन खरीद कर लगा रहे थे तो सीएम गहलोत पीएम से मांग रहे थे। ऐसे में मेरा तो सीएम से एक ही सवाल है कि जब कोई काम करना ही नहीं है तो सीएम क्यों बने हो। कांग्रेस को पता है कि केंद्र में अगले 20-25 साल तक उनकी सत्ता नहीं आने वाली है ऐसे में वह जनता को लूटने में लगे हुए हैं। सीएम राजस्थान में रेप की घटनाओं पर नहीं बोलते हैं।
उन्होंने पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि सीकर में 27 जुलाई को पीएम मोदी की रैली प्रस्तावित हैं। इस दौरान पीएम देशभर के 9 करोड़ किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित करेंगे। वहीं पीएम मोदी किसानों के लिए पीएम प्रणाम योजना की भी शुरूआत करेंगे।
Edited By