जयपुर: राजस्थान में हुए सियासी उठा-पटक को एक महीने से ज्यादा बीत चुका है। अब फिर से सचिन पायलट समर्थक बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके समर्थकों के खिलाफ खुली बयानबाजी शुरू कर दी है। गुढ़ा ने AICC के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने का फैसला करने के लिए से जल्द विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग की है।
इसके साथ ही राजेंद्र गुढ़ा ने सितंबर महीने में राजस्थान में हुए राजनीतिक बगावत के लिए जिम्मेदार संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, सरकारी मुख्य सचेतक और जलदाय मंत्री.महेश जोशी और सीएम अशोक गहलोत के सबसे नजदीकी आरटीडीसी चेयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ के खिलाफ अनुशासन समिति द्वारा जारी नोटिस के बाद कार्रवाई की भी मांग की है। ताकि कार्यकर्ताओं के बीच अनुशासन से पार्टी चलने का संदेश जा सके।
राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के 2 दिन में बगावत पर फैसला लिए जाने के बयान का हवाला देते हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि प्रदेश के उलझे हुए मामले को समाप्त कर कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं को यह जताने का प्रयास करना चाहिए कि अब निर्णय तत्काल होंगे। इसका सीधा तौर पर फायदा हिमाचल और गुजरात के चुनाव में पार्टी को मिलेगा ।
बता दें गहलोत कैंप के माने जाने वाले मंत्री धारीवाल और जोशी ने 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद इन नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।