केजे श्रीवत्सन, राजस्थान: राजसमंद पुलिस ने रविवार को वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा करते हुए एक आरोपी दीपक शर्मा को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में पुलिस ने 10 अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि उन्हें एसओजी के जरिए इनपुट मिला था कि राजसमंद जिले के रेलमगरा इलाके में एक व्यक्ति ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर हल करके दौसा और सवाई माधोपुर में कुछ लोगों को भेजा है।
सूचना के आधर पर जांच करते हुए रेलमगरा थाना अधिकारी भरत योगी ने दरीबा जीएसएस पर काम करने वाले तकनीकी सहायक करौली निवासी दीपक शर्मा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और उसके मोबाइल की डिटेल खंगाली तो पता चला कि दीपक शर्मा ने वनरक्षक भर्ती परीक्षा का हल पेपर जितेंद्र सैनी सपोटरा और हेतराम मीणा को भेजा है।
जब इस पेपर का मिलान किया गया तो वह वनरक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन की दूसरी पारी का हूबहू पेपर निकला। इस पर पुलिस ने दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। दीपक शर्मा को पेपर सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी के निवासी पवन सैनी ने उपलब्ध कराया था। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करौली, सवाई माधोपुर दौसा और दिल्ली से कुल 10 आरोपियों को डिटेन किया है।
माना यह जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण में अभी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है। वहीं इस पूरे प्रकरण में सबसे बड़ी बात जो प्रमुखता से उभर कर सामने आई है कि पुलिस ने हल पेपर को व्हाट्सएप पर वायरल करने वालों के बारे में तो पता लगा लिया है, लेकिन पेपर कहां से लीक हुआ और इस पेपर को किसने हल करके पवन सैनी और दीपक शर्मा तक भिजवाया। उनके गिरेबान तक अभी पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाए हैं।