केजे श्रीवत्सन, राजस्थान
Rajasthan Opposition Leader Reaction On Exit Polls: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के एग्जिट पोल से भाजपा काफी खुश है। एग्जिट पोल के अनुमानों पर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल सिर्फ अनुमान हैं। एग्जिट पोल जिस छोटे सैंपल के आधार पर तय होते हैं, उससे कहीं बड़ा सैंपल और उससे कई बड़ा है हमारा अनुभव , जो सटीक रहता है। न्यूज24 और टुडेज चाणक्या कुछ भी कहें, मेरा भी आप दर्ज कर लीजिए कि राजस्थान में भाजपा ही 124 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। इस बार चुनाव में एक रिवाज भी है और लोगों का गुस्सा भी है। इसलिए अनुभव के साथ कह सकता हूं कि भाजपा ही सत्ता में आएगी।
चुनावी मुद्दों पर बोले राठौड़…
इस बार विधानसभा चुनाव में मुद्दे ही मुद्दे हावी रहे हैं। गहलोत सरकार की गारंटियां फेल हो गईं, क्योंकि भरोसे के ऊपर केवल घोषणाएं ही होती रहीं हैं, उन्हें अमली जामा नहीं पहनाया जा सका। जनता ने इसी आधार पर सरकार के खिलाफ वोट दिया। जिस तरह से गहलोत सरकार घोषणाएं करती रही, वैसे-वैसे लोग सरकार से दूर होते गए। क्योंकि लोगों को लगने लगा कि गहलोत सरकार भ्रम में फंसाने की कोशिश कर रही है। कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, विकास के नाम पर केवल घोषणाएं करना और बजट के प्रावधानों को पूरा नहीं करना, उनकी हर एक बात उल्टी साबित हुई। इसलिए जनता में नाराजगी थी।
भाजपा के खिलाफ आ रहे नतीजे के सवाल पर बोले…
प्रदेश विधानसभा के चुनाव को क्षेत्र के चुनाव से, मोदी जी के चुनाव से नहीं देखा जा सकता। यहां अलग स्थिति बनती है। वहां अलग स्थिति बनती है। आपने राजस्थान को इतना नहीं नापा होगा, जितना कि हमने जिंदगी में राजस्थान की गली मोहल्ला के चक्कर काटे। हाथ कंगन को आरसी क्या? यह परसों पता लग जाएगा, जब नई सरकार पैदा हो चुकी होगी।
स्थानीय नेताओं को आगे नहीं लाने के सवाल पर बोले…
भाजपा की रणनीति में कोई कमी नहीं है। स्थानीय नेता पूरी तरह अपने काम में खरे उतरे हैं। हमारे पास दुनिया का सबसे लोकप्रिय और चमकदार चेहरा मोदी जी का चेहरा है। स्थानीय नेताओं के चेहरे की हमें आवश्यकता महसूस ही नहीं हुई।
निर्दलियों और बागियों की भूमिका के सवाल पर बोले…
जो हमसे नाराज होकर खड़े थे, वे स्वत: हमसे संपर्क कर लेंगे। बाकी भारतीय जनता पार्टी को निर्दलियों की जरूरत नहीं होगी। कांग्रेस को ही बैसाखियों की जरूरत होती है। कोई बाड़ेबंदी का सवाल ही नहीं है। हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel