Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में मोहर्रम का ताजिया दफनाने के दौरान 4 युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट आ गए। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा सुबह 8 बजे हुआ।
हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक कंधे पर इस्लामपुरा का पंचायती ताजिया लेकर शेरगढ़ किले के पास कर्बला जा रहे थे। लेकिन ताजिया की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण यह 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। हादसे में इस्लामपुरा निवासी मूवीन (25) पुत्र दिलशान, अनवर (19) पुत्र मुनव्वर, रिहान (18) पुत्र साबिर की करंट लगने से अस्पताल में मौत हो गई। वहीं वसीम पुत्र दिलशाद को इलाज चल रहा है। जहां उसकी स्थिति नाजूक बनी हुई है।
एसई और जेई सस्पेंड
वहीं हादसे के बाद अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने पर कलेक्टर अनिल अग्रवाल और एसपी मनोज कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की। प्रशासन और लोगों के बीच हुए समझौते के अनुसार कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता,जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन को सस्पेंड कर जांच के आदेश दिए हैं। वहीं एसपी ने टाउन चैकी पुलिस के 2 काॅन्स्टेबल को भी लाइन हाजिर किया है।
धौलपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट।
ये भी देखेंः