Rajasthan News: दो करोड़ रिश्वत मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुई निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल को 4 अप्रैल तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है। रविवार को जोधपुर एसओजी ने दिव्या को जज के आवास पर पेश किया।
बता दें कि दिव्या मित्तल को शनिवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। इसके बाद जेल से रिहा होते ही मित्तल को एनडीपीएस मामले में एसओजी ने अरेस्ट कर लिया। एसओजी ने दिव्या को पद के दुरूपयोग के आरोप में अरेस्ट किया है।
एनडीपीएस के मामलों में लापरवाही का आरोप
एसओजी के जांच अधिकारी एएसपी कमल सिंह तंवर ने बताया कि दिव्या के खिलाफ अजमेर के रामंगज थाने में 2021 में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में अलग-अलग मौकों से 5 लोगों को अरेस्ट किया गया था। इस मामले में की जांच पहले लोकल थाना पुलिस ने की और इसके बाद मामला एसओजी को सौंप दिया गया। उसके बाद इस मामले की जांच एएसपी दिव्या मित्तल को जिम्मेदारी सौंपी गई।
आरोपी को नहीं किया अरेस्ट
रामगंज थाने में दर्ज मामले में आरोपी सुनील नंदवानी को अरेस्ट की अनुमति मिलने के बावजूद उसे अरेस्ट नहीं किया गया। प्रकरण के सामने आने के बाद उसे अरेस्ट कर जेल भेजा गया। जहां उसे जमानत मिली। इसी तरह दस्तावेज के अनुसार 183/2021 में आरोपी की गिरफ्तारी की अनुमति दिव्या ले रखी थी लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।