---विज्ञापन---

राजस्थान

Rajasthan News: झुंझुनूं में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में पलटने से 8 की मौत, 34 घायल

Rajasthan News: झुंझुनूं में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। खोह मनसा माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिर जाने 8 की मौत हो गई। जबकि 34 श्रद्धालु घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 50 लोग सवार थे। मरने वालों में 6 महिलाओं के अलावा 2 बच्चे भी शामिल […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: May 30, 2023 09:46
Rajasthan News, Jhunjhunu Road Accident

Rajasthan News: झुंझुनूं में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। खोह मनसा माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिर जाने 8 की मौत हो गई। जबकि 34 श्रद्धालु घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली में 50 लोग सवार थे। मरने वालों में 6 महिलाओं के अलावा 2 बच्चे भी शामिल हैं।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली को खाई से बाहर निकाला। राज्य सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव अभियान का जायजा लिया।

---विज्ञापन---

हादसे में ये हुए हताहत

हादसे में मरने वालों में राजीवपुरा निवासी कमलेश पत्नी राकेश गुर्जर, सुंदरी देवी पत्नी मंगलचंद, गोठी देवी पत्नी राजू, सुमन पुत्री प्रहलाद, संतोष देवी पत्नी बजरंगलाल निवासी मणकसास, सुनिता पत्नी रोहिताश उदयपुरवाटी के रूप में हुई।

घायलों के मुताबिक अचानक ट्रैक्टर का गियर अटक गया। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। इससे घबराकर ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक ट्रैक्टर से कूद गया। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली 50 मीटर दूर तक चलकर खाई में जाकर पलट गई।

---विज्ञापन---

पुलिस के अनुसार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

First published on: May 30, 2023 09:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.