---विज्ञापन---

Rajasthan News: भरतपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मदरसे का लेंटर ढहा, 1 की मौत, 4 घायल

Rajasthan News: भरतपुर के सीकरी-पहाड़ी रोड़ स्थित झातली गांव में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव में निर्माणाधीन मदरसे की इमारत का लेंटर ढह गया। हादसे में 4 मजदूर घायल हो गए और 1 की मौत हो गई। घायलों को अलवर हाॅस्पिटल रेफर किया गया है। बारिश के कारण जमीन में धंस गई बलियां […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 18, 2023 08:16
Share :
Rajasthan News

Rajasthan News: भरतपुर के सीकरी-पहाड़ी रोड़ स्थित झातली गांव में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। गांव में निर्माणाधीन मदरसे की इमारत का लेंटर ढह गया। हादसे में 4 मजदूर घायल हो गए और 1 की मौत हो गई। घायलों को अलवर हाॅस्पिटल रेफर किया गया है।

बारिश के कारण जमीन में धंस गई बलियां

पुलिस के अनुसार झातली गांव में निर्माणाधीन मदरसे का लेंटर डालने का काम चल रहा था। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। बारिश के कारण जमीन गीली हो गई। इसलिए लेंटर को सपोर्ट करने के लिए लगाई गई बलियां जमीन में धंस गई। इससे पूरा लेंटर भरभराकर नीचे गिर गया। हादसे में वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और घायलों को पहले सीकरी स्थित राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में भरतपुर निवासी मजदूर वीर सिंह जाटव की मौत हो गई। वहीं भरतपुर निवासी अजरू और कासम, सीकरी निवासी रीतू व गोपालगढ़ निवासी धर्मसिंह को गंभीर हालत में अलवर के जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

First published on: May 18, 2023 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें