Rajasthan News: सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक के मास्टरमाइंड अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा को प्रमोट करने के मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को राज्य सरकार ने एपीओ कर दिया है। गौरव को फिलहाल जयपुर में ही हाजिरी देनी होगी।
इसके अलावा सरकार ने शाम होते-होते को आदेश जारी कर माध्यमिक शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया। शिक्षक भर्त्ती पेपर लीक मामले में बर्खास्त वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा के पदोन्नति आदेश जारी करने के प्रकरण में सरकार ने इन तीन अधिकारियों पर यह कार्रवाई की है।
इन तीन अधिकारियों पर गिरी गाज
आदेश के तहत प्रीति जालोपिया, अनुभाग अधिकारी विभागीय जांच (मूल पद प्रधानाचार्य) संदीप जैन, अनुभाग अधिकारी संस्थापन एबी सेक्शन (मूल पद प्रधानाचार्य) एवं हरिश परमार कार्यवाहक प्रधानाचार्य (मूल पद वरिष्ठ अध्यापक) महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भामरी, सिरोही को उप प्राचार्य से प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति उपरांत पदस्थापन आदेश जारी करने में हुई त्रुटि के लिए राजकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
आदेश के तहत उपरोक्त अधिकारियों को नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा तथा निलम्बन काल में इनका मुख्यालय संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा विभाग, जयपुर रहेगा।