---विज्ञापन---

Rajasthan News: सीएम गहलोत ने इन योजनाओं के लिए जारी किए 231 करोड़ रुपए, मिलेगा बड़ा फायदा

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) के विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात दी है। सीएम ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 231.44 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्तावों की स्वीकृति दी है। यह राशि एमबीसी विकास कोष के अंतर्गत स्वीकृत की गई है, जिसका फायदा विद्यार्थियों को होगा। इन योजनाओं के लिए जारी […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 12, 2024 23:13
Share :
Rajasthan Assembly Session, Gehlot Government Will bring income bill

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) के विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात दी है। सीएम ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 231.44 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्तावों की स्वीकृति दी है। यह राशि एमबीसी विकास कोष के अंतर्गत स्वीकृत की गई है, जिसका फायदा विद्यार्थियों को होगा।

इन योजनाओं के लिए जारी हुई राशि

मुख्यमंत्री ने देवनारायण अनुप्रति योजना के लिए 1.50 करोड़ रुपए, देवनारायण पूर्व मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 8 करोड़ रुपए, देवनारायण उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 135 करोड रुपए, देवनारायण गुरूकुल योजना के लिए 17.50 करोड़ एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना के लिए 20.34 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

---विज्ञापन---

चित्तौड़गढ़ और रावतभाटा में बनेगा आवासीय विद्यालय भवन

मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा एवं जयपुर के विराटनगर में देवनारायण आवासीय विद्यालयों के भवन निर्माण के लिए 37.90 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। अलवर के उमरेण, टोंक के निवाई तथा जयपुर में मानसरोवर व प्रतापनगर में देवनारायण छात्रावासों के भवन निर्माण के लिए 11.20 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में सुगमता होगी तथा वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि सीएम ने साल 2023-24 के बजट में एमबीसी विकास कोष की राशि को बढ़ाकर 200 करोड़ रुपए किया गया है।

---विज्ञापन---

(Ambien)

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 01, 2023 04:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें