---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान में बड़ा हादसा, 57 यात्रियों से भरी चलती बस में लगी आग, कई लोगों की मौत की आशंका

राजस्थान के जैसलमेर में चलती बस में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई। बस में 57 यात्री सवार थे। हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: kj.srivatsan Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Oct 14, 2025 18:53
जैसेलमेर में चलती बस में लगी आग

राजस्थान में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। जैसलमेर से जोधपुर जा रही निजी बस में भीषण आग लग गई। बस में 57 यात्रियों के सवार होने की जानकारी है। बताया जा रहा है कि सवा तीन बजे यह बस जैसलमेर से जोधपुर के लिए निकली थी। हादसे में 10 से 12 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जैसलमेर जा सकते हैं। सीएम घायलों से मुलाकात करेंगे।

सीएम ने दिए निर्देश

हादसे पर सीएम भजन लाल ने दुख जताया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कलेक्टर-एसपी से फोन पर बात कर दिये पीड़ितों को हर संभव मदद के निर्देश दिए। घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश भी दिये। सीएम ने कहा कि दुखद घटना पर ले रहे लगातार फीडबैक ले रहे हैं।

---विज्ञापन---

आर्मी स्टेशन के पास हुई घटना

जैसलमेर में आर्मी स्टेशन के पास हादसा हुआ है। प्रशासन ने बताया कि घायल हुए 16 लोगों को जोधपुर अस्पताल ले जाया जा रहा है। एक निजी बस में आग गई है।

---विज्ञापन---

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया है। प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने घटना पर संवेदना व्यक्त की है। संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। इसके लिए 9414801400, 8003101400, 02992-252201 और 02992-255055 नंबर जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: सीकर में परिवार के 5 लोगों ने दी जान, महिला के साथ 4 बच्चों ने खाया जहर

पूर्व सीएम ने जताया दुख

बस हादसे पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने दुख जताया है। ट्वीट किया कि एक बस में भीषण आग लगने से कई लोगों के घायल होने की दुखद सूचना मिली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में कम से कम जनहानि हो और घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों।

पीड़ितों के साथ खड़े रहने का दिलाया भरोसा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने घटना पर शोक जताया। कहा कि यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि कई परिवारों की दुनिया उजड़ने जैसा है। जिन परिवारों ने इस त्रासदी में अपने परिजनों को खोया है, उनके दुःख में हम सभी गहरे रूप से सहभागी हैं। कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना के तुरंत बाद संवेदनशीलता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सरकार इस कठिन समय में पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें: शख्स के पेट से निकले नट बोल्ट और कीलें, जयपुर के SMS अस्पताल में 3 घंटे तक चला ऑपरेशन

First published on: Oct 14, 2025 05:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.