Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान से पहले आज प्रचार का आखिरी दिन है। देश के 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस बीच नेताओं के तल्ख बयान लगातार वायरल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अप्रैल को बांसवाड़ा में कहा कि कांग्रेस देश की महिलाओं के गहनों को इकट्ठा कर मुस्लिमों में बांटना चाहती हैं। इसके बाद से लगातार विपक्ष के सभी नेता पीएम मोदी पर हमलावर है।
इस बीच राजस्थान सरकार में मंत्री और फायरब्रांड नेता मदन दिलावर ने मंगलवार को कहा कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद यूसीसी लागू किया जाएगा। इसके बाद कोई भी अल्पसंख्यक 4 शादियां नहीं कर पाएगा और 25 बच्चे पैदा करने में भी मुश्किल होगी। इन सभी बयानों के बीच राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से प्रत्याशी सीपी जोशी का बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
शोभायात्राओं में पत्थरबाजी होती थी
चित्तौड़गढ़ से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद बाबर का बच्चा-बच्चा भी जय श्री राम बोलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गहलोत सरकार में रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली जाने वाली शोभायात्राओं में पत्थरबाजी होती थी। आपके एक वोट से राजस्थान में ये सब कुछ होना बंद हो गया। आने वाली 26 तारीख को कमल के निशान पर बटन दबाकर ऐसे कार्यों को बढ़ावा देने वाली पार्टी को जमीन में दफन कर देना है।
राजस्थान में BJP के अध्यक्ष सीपी जोशी के शब्द सुनिए.
.”मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले हैं फिर बाबर का बच्चा-बच्चा भी जय श्री राम बोलेगा”#Rajasthan pic.twitter.com/HYava9eRnW— Updates (@bolebharat11) April 23, 2024
सनातन धर्म का बज रहा डंका
सीपी जोशी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि कैलाश मानसरोवर से लेकर काशी विश्वनाथ तक और द्वारका से लेकर अबू धाबी तक अब सनातन धर्म का डंका बज रहा है। यह सब कुछ पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद ही संभव हो पाया है। आने वाली 26 तारीख को एक बार कमल के निशान पर बटन दबाकर पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और उनके हाथ मजबूत करने हैं।
बता दें कि राजस्थान में टोंक-सवाईमाधोपुर, कोटा-बंूदी, बारां-झालावाड़, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, बाड़मेर-जैसलमेर, जालौर-सिरोही और बांसवाड़ा-डूंगरपुर समेत 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले 19 अप्रैल को प्रदेश की 12 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हुआ था।
ये भी पढ़ेंः अजमेर का ‘चौधरी’ कौन? भाजपा के भागीरथ या कांग्रेस के रामचंद्र, जानें किसके हाथ लगेगी बाजी?
ये भी पढ़ेंः गहलोत के लिए नाक की लड़ाई बनी जालौर सीट, क्या वैभव के सामने टिक पाएंगे लुंबाराम चौधरी?