---विज्ञापन---

राजस्थान

BJP के मंत्री अपने जवाबों में उलझे! राजस्थान विधानसभा में पूछा गया सवाल, कांग्रेस विधायक ने कसा तंज

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ सुबह शुरू हुई। इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री विधानसभा में एक बार फिर से अपने ही जवाब में उलझते हुए नजर आए।

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 21, 2025 16:55
Rajasthan Assembly news
Rajasthan Assembly news

राजस्थान विधानसभा में इस सेशन के दौरान काफी गहमागहमी देखने को मिली। राजस्थान सरकार के मंत्री विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज एक बार फिर से अपने ही जवाब में उलझते हुए नजर आए। दरअसल, धौलपुर के राजाखेड़ा के विधायक रोहित बोहरा ने धौलपुर जिले की कालीतीर योजना के कार्य को लेकर प्रश्न लगाया था। जिस पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने 197 करोड़ रुपये की लागत से योजना का काम जारी होने की बात कहते हुए जानकारी बताने लगे। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत के जवाब पर हैरानी जताते हुए विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि अगर आपको मंजूरी वन विभाग से नहीं मिली तो फिर आपने 197.94 करोड़ के काम कैसे करवा दिए।

विधायक रोहित बोहरा ने लगाए ये आरोप 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री जो फिगर बता रहे हैं, वो फिगर ही गलत है। क्योंकि अब तक महज 94 करोड़ के काम हुए हैं और मंत्री को आंकड़े दुरुस्त कर लेने चाहिए। उनके बयान के अनुसार 197.94 करोड़ के काम नहीं हुए। रोहित बोहरा ने यह भी कहा कि जब विभाग ने प्रोविजन 4.35 और 1.25 करोड़ का किया है, फिर बजट में 950 करोड़ किस बात के बताए गए। यह अलग-अलग क्या है?

---विज्ञापन---

रोहित बोहरा के सवाल और उसके बाद पूरे सवाल पर मंत्री का गोल-गोल जवाब आया। रोहित बोहरा ने विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की कि उनके सवाल का सही जवाब नहीं आया है और मंत्री जी किसी दूसरे बात में बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। मंत्री को घिरता देख हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने अगले सवाल पूछने वाले विधायक का नाम पुकार लिया।

कई विधायक लगाएंगे याचिकाएं

कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा सरमथुरा के गांव खिन्नौट-चकईयापुरा के बीच बहने वाली पार्वती नदी पर हाई लेवल ब्रिज बनवाने, विधायक रामनिवास गावड़िया डीडवाना कुचामन में टोल नाकों के मध्य नियमानुसार दूरी निर्धारित करने, कांग्रेस विधायक घनश्याम टोडाभीम की उप स्वास्थ्य केंद्र गढ़खेड़ा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने, विधायक शिमला देवी क्षेमा जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा बीमा क्लेम का भुगतान नहीं किए जाने, विधायक विनोद कुमार पीलीबंगा के रेलवे फाटक संख्या 81 सी पर अंडर ब्रिज निर्माण करने, विधायक पीतराम सिंह काला पिलानी में एसडीएम कार्यालय की मंजूरी दिलाने, विधायक उमेश मीणा आसपुर में राजकीय महाविद्यालयों की मंजूरी दिलवाने के संबंध में याचिकाएं लगाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  जयपुर में खाटू श्याम जा रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 3 की मौत

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

Reported By

kj.srivatsan

First published on: Mar 21, 2025 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें