Rajasthan Jhunjhunu Hospital Attack: राजस्थान के झुंझुनू से बड़ी खबर सामने आ रही है। बदमाशों के आतंक से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। झुंझुनू के सुल्ताना इलाके में स्थित एक अस्पताल में बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई है। इस दौरान उन्हें हवाई फायरिंग करते हुए भी देखा गया। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश मौके से फरार हो गए।
पुलिस का किया पीछा
बदमाशों का आतंक यहीं नहीं रुका। अस्पताल में तोड़फोड़ करने के बाद बदमाश पुलिस स्टेशन जा पहुंचे। उन्होंने थाने में घुसकर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और पुलिसकर्मियों पर भी जानलेवा हमला करने की कोशिश की। ऐसे में पुलिस वालों ने थाने के अंदर भागकर अपनी जान बचाई। खबरों की मानें तो बदमाश कैंपर में सवार थे और उन्होंने अस्पताल से थाने तक पुलिस का पीछा किया।
यह भी पढ़ें- जैसलमेर में बर्ड फ्लू की दस्तक, पक्षियों की मौत से इंफेक्टेड क्षेत्र संवेदनशील घोषित
तोड़फोड़ में 2 लोग घायल
जब पुलिस ने जीप नहीं रोकी तो बदमाशों ने थाने में घुसकर पुलिस की जीप को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान जीप में पुलिस के कई जवान मौजूद थे। सभी ने थाने के अंदर जाकर अपनी जान बचाई। वहीं अस्पताल में की गई तोड़फोड़ से 1 मरीज समेत 2 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
सूत्रों की मानें तो बदमाशों ने पहले अस्पताल के बाहर खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मारी और फिर अस्पताल में घुसकर शीशे के दरवाजे तोड़ने लगे। इसके बाद उन्होंने कैश काउंटर पर तोड़फोड़ की और वहां रखी सारी नकदी निकाल ली। बदमाशों की पूरी करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
यह भी पढ़ें- ISRO ने रचा इतिहास, सफल हुआ SPADEX मिशन! ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत
पुलिस के सामने की हवाई फायरिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना बीती रात करीब 10:30 बजे की है। कैंपर में सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हरनारायण अस्पताल पर धावा बोल दिया। बदमाशों के जाने के बाद अस्पताल संचालक नगेश धनखड़ ने पुलिस को फोन किया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूछताछ कर ही रही थी कि बदमाश फिर से आ धमके। उन्होंने फिर से अस्पताल में तोड़फोड़ की। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने हवाई फायर करना शुरू कर दिया।
रंगदारी मांग रहे थे बदमाश
ऐसे में पुलिस थाने की तरफ बढ़ी तो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी का भी पीछा कर लिया। पुलिस के जीप न रोकने पर बदमाश थाने पहुंच गए और वहां भी जमकर आतंक मचाया। आखिर में बदमाशों की गाड़ी फंस गई और पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। अस्पताल के संचालक नगेश धनखड़ की मानें तो बदमाश ट्रिपल ए बाबा ग्रुप से ताल्लुक रखते हैं। वो रंगदारी की मांग कर रहे थे और रंगदारी न देने पर उन्होंने अस्पताल पर ही हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ें- 5000 साल पुराना पेड़, भगवान राम यहीं से गए वनवास; ‘प्रयाग’ को पहचान दिलाने वाले अक्षयवट की कहानी