Rajasthan Intelligence : राजस्थान इंटेलिजेंस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विभाग ने पाकिस्तान की आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। जयपुर की स्पेशल फोर्स द्वारा यह गिरफ्तारी की गई है। स्पेशल फोर्स पाकिस्तान द्वारा जासूसी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखती है। जांच में सामने आया कि आरोपी जासूस एक महिला के संपर्क में था।
बीकानेर जिले के अति संवेदनशील महाजन रेलवे स्टेशन क्षेत्र की निगरानी के दौरान प्वाइंटमैन भवानी सिंह की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज भारतीय सेना का अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इस क्षेत्र में सैन्यकर्मियों एवं सेना के सभी प्रकार के सामान का आवागमन महाजन रेलवे स्टेशन के माध्यम से ही होता है।
पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया भवानी सिंह
प्वाइंटमैन भवानी सिंह हनीट्रैप और पैसों के लालच में आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेंट के संपर्क में था और महाजन रेलवे स्टेशन पर सेना की होने वाली गतिविधियों की संवेदनशील एवं गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था। इसके बदले भवानी सिंह को आईएसआई पैसे दे रही थी। भवानी सिंह से एजेंसियों ने पूछताछ की और इस पूछताछ के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान सामने आए तथ्यों को क्रॉस-चेक करने के बाद भवानी सिंह के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पाकिस्तान की महिला एजेंट के संपर्क में था भवानी सिंह
जांच में सामने आया है कि भवानी सिंह पाकिस्तान की एक महिला के संपर्क में था। पकिस्तानी लड़की नाम निमी है और वह इसी लड़की को खुफिया जानकारी को देता था। भवानी सिंह निमी के चक्कर में फंसकर और पैसों के लालच में आकर खुफिया जानकारी शेयर करता था।
यह भी पढ़ें : बजट सेशन में BJP मंत्री बाबूलाल खराड़ी को क्यों हुईं शर्मिंदगी? बिरसा मुंडा से जुड़ा कनेक्शन
दरअसल महाराज फील्ड फायरिंग रेंज के कारण आसपास के क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना हनी ट्रैप का जाल बिछाती है। कई कर्मचारी इसी हनी ट्रैप में फंस जाते हैं और देश की खुफिया जानकारी साझा करने लगते हैं। भवानी सिंह भी हनी ट्रैप में फंसा था, जिसे लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है।