Rajasthan Hindi News: राजस्थान में एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित करीब साढ़े 3 हजार पदों की कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता से दावा किया कि आज परीक्षा से पहले ही सुबह 8 बजे सोशल मीडिया पर भर्ती परीक्षा का पेपर आ गया था। हालांकि बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि पेपर लीक नहीं हुआ है। यह केवल एक अफवाह है।
पूरे मामले की गंभीरता से हो जांच
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सुबह 8 बजे पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके सवाल हुबहू पेपर में भी आए हैं। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए। सरकार एक बार फिर निष्पक्ष तरीके से परीक्षा कराने में फेल हो गई।
कोचिंग संस्थान फैला रहे अफवाह
Rajasthan सरकार निकमी है। युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया#paper_लीक_Rajasthan@NhmRJOfficial @RajCMO @1stIndiaNews pic.twitter.com/NzBnTj6quz
---विज्ञापन---— lokesh kumar saini रणथंभोर रोड सवाई माधोपुर आरजे25 (@Lokesh_kheda_) February 19, 2023
वहीं इस पूरे मामले पर बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि आज का पेपर लीक नहीं हुआ है। कोचिंग संस्थान स्वंय के फायदे के लिए इस तरीके की अफवाहें फैला रहे हैं। आज पेपर खत्म होने के बाद इस तरीके की अफवाहें सामने आई थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस प्रकार की अफवाहें फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
युवाओं में आक्रोश
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बोर्ड द्वारा पूरे मामले को ढकने की कोशिश की जा रही है। युवाओं में भारी आक्रोश है। जिन बच्चों से पिछले लंबे वक्त से मेहनत की थी। पेपर लीक की घटना उन लोगों के लिए धोखा है। ताकि पेपर लीक की हकीकत सबके सामने आ सके।