Rajasthan Hindi News: नागौर में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले पशु मेले के लिए रेल मंत्री ने ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पिछले कुछ समय से ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे। उनकी मांग पर मंगलवार को रेल मंत्री ने ट्रेन चलाने के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बेनीवाल कर रहे थे मांग
आज दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw जी से मुलाकात कर नागौर में चल रहे विख्यात श्री रामदेव पशु मेले में पशुओं के परिवहन हेतु विशेष ट्रेन संचालन करने के मांग के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की और मंत्री जी ने ट्रेन संचालन हेतु तत्काल सहमति व्यक्त की
1/1 pic.twitter.com/wM6bjvNFZf---विज्ञापन---— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) January 31, 2023
मंगलवार रात को आरएलपी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रेल मंत्री (Rajasthan Hindi News) अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। बेनीवाल ने मेले में पशुओं के परिवहन के लिए ट्रेन चलाने की मांग रखी। जिस पर रेल मंत्री ने स्वीकृति जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से रेल अधिकारियों को निर्देश दिए।
लंपी से बचाने के लिए की थी पहल
इससे पहले बेनीवाल ने गायों में फैलने वाली बीमारी लंपी वायरस से बचाव के लिए भी कई कदम उठाए थे। उन्होंने इसके लिए केंद्र को पत्र लिखा। जिस पर केंद्रीय अधिकारियों की टीम राजस्थान के कई जिलों में आई थी।
बेनीवाल ने रखी कई मांगे
ट्रेन संचालन की स्वीकृति मिलने पर बेनीवाल ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि रेल मंत्री के (Hanuman Beniwal) इस कदम से मेले का अस्तित्व बचेगा। पशु व्यापारियों और किसानों को लाभ मिलेगा। सांसद ने नागौर जिले के लाडनू, मकराना, कुचामन, मारवाड़ मुंडवा जैसे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की मांग की। इस दौरान बेनीवाल के साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे।