---विज्ञापन---

राजस्थान

1 हादसे ने खत्म कर दीं एक ही परिवार की 3 पीढ़ियां; नहर में गिरी कार, बाप-बेटे-पोते की गई जान

Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में बाप, बेटा और पोते की नहर में डूबने से मौत हो गई है। गांव वालों ने किसी तरह नहर में उतर कर तीनों को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

Author Edited By : Nandlal Sharma Updated: Aug 12, 2024 14:46
राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुआ बड़ा हादसा
राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुआ बड़ा हादसा

Rajasthan Hanumangarh News: राजस्थान के हनुमानगढ़ में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जिले के टिब्बी में कार सवार तीन लोगों के नहर में गिरने से मौत हो गई है। इस कार में बाप, बेटा और पोता सवार थे। दरअसल बाप अपने बेटे को कार चलाना सिखा रहा था, साथ में पोता भी था। इसी बीच अचानक से कार नहर में गिर गई। कार लॉक होने की वजह से तीनों बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने की वजह से तीनों की मौत हो गई। शवों का निकालने की कोशिश जारी है।

ये भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश का कहर, भरतपुर में टूटी पोखर की पाल, 7 बच्चों की मौत

---विज्ञापन---

खबरों के मुताबिक ये हादसा रील बनाने के चक्कर में हुआ। पिता, पुत्र और पोते की तलवाड़ा झील मार्ग पर इंदिरा गांधी नहर के पुल से कार नहर में गिरने में मौत हो गई।

इंदिरा गांधी नहर के पुल से सोमवार सुबह करीब बजे कार नहर में गिरी। कार को कड़ी मशक्कत के बाद नहर से निकाला गया। साथ ही तीनों शव भी बरामद कर लिए गए हैं। इनकी पहचान राठीखेड़ा निवासी 60 वर्षीय मरबूब आलम, सानिब हुसैन और 5 वर्षीय हसनैन के रूप में हुई है। कार सवार तीनों पिता, पुत्र और पोते के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः सिर फूटे बहा खून, 3 स्टूडेंट्स की मौत; कार काटकर निकाली ड्राइवर की लाश, कहां-कैसे हुआ हादसा?

भारी बारिश से बिगड़े हालात

राजस्थान में भारी बारिश के चलते नहर और नदियां भर चुके हैं। कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर बना हुआ है। बारिश के मौसम में विभिन्न कारणों से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में नदी और नाले के किनारे गाड़ी चलाते वक्त लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

First published on: Aug 12, 2024 01:49 PM

संबंधित खबरें