Rajasthan: सीएम गहलोत की महत्वाकांक्षी योजना महंगाई राहत कैंपों में जनता को 10 योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उनमें से एक योजना है अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना। सरकार ने इस योजना को लेकर बड़ा बदलाव किया है। इस योजना में अब पैकेट वितरण की बजाय लाभार्थियों के खाते में सीधे 370 रुपए हस्तांतरित किए जाएंगे।
काॅनफेड के पास योजना को लागू करने का जिम्मा
सरकार ने इस योजना की घोषणा के समय वितरण का समय 25 मई तय किया था। लेकिन टेंडर में देरी होने के कारण तय समय निकल गया। योजना को लागू करने का जिम्मा पहले खाद्य विभाग के पास था लेकिन इसके बाद इसका जिम्मा सहकारी विभाग को दिया गया। फिलहाल सहकारी विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव बनाकर वित्त विभाग को भेजा गया है।
देरी के चलते काॅनफेड के एमडी हुए एपीओ
इस योजना को धरातल पर लागू करने का काम काॅनफेड को दिया गया था। लेकिन इसमें देरी के चलते अधिकारियों पर गाज गिरी है। पहले काॅनफेड के एमडी दिनेश कुमार को एपीओ कर दिया गया। सूत्रों की माने तो सरकार एक और अधिकारी को एपीओ कर सकती है। फिलहाल टेंडर प्रकिया अंतिम चरण में चल रही है। विभाग ने इसे अनुमोदन के लिए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को भेज दिया है।
जानें क्या है अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
सीएम गहलोत ने इस योजना की घोषणा इस साल के बजट में की थी। इस योजना की शुरूआत 25 मई को किया जाना तय हुआ था। योजना के तहत खाद्य विभाग में पंजीकृत 1 करोड़ 5 लाख लाभार्थियों को फूड पैकेट का वितरण होना था। फूड पैकेट में एक किलो सोयाबीन, एक किलो नमक, एक किलो चीनी, एक किलो दाल, सौ ग्राम मिर्च पाउडर, सौ ग्राम धनिया तथा पचास ग्राम हल्दी पाउडर शामिल था।