Rajasthan Exit Poll Results 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था। यहां 75.45 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। जबकि 2018 में 74.71 प्रतिशन मतदान हुआ था। ऐसे में बढ़ी हुई वोटिंग जहां भाजपा इसे अपनी जीत बता रही है वहीं कांग्रेस भी वोटिंग में महिलाओं की भागीदारी से खुश है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान 82.32 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद प्रतापगढ़ में 82.07 प्रतिशत मतदान, बांसवाड़ा में 81.36 प्रतिशत मतदान और हनुमानगढ़ में 81.30 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं प्रदेश में सबसे कम मतदान पाली में 65.12 प्रतिश हुआ।
Live TV: https://hindi.news24online.com/live-tv/
News 24 Live (English): https://news24online.com/
News 24 (Hindi): https://hindi.news24online.com/
News 24 WhatsApp Channel: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaAEXHyDOQIgFgaNlY0e
News 24 YouTube Channel: https://www.youtube.com/@News24thinkfirst
राजस्थान में एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे में हाड़ौती की 17 सीटों में से भाजपा को 11 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं अहीरवाल क्षेत्र में कांग्रेस को 10 और भाजपा को 9 सीटें मिलने का अनुमान है। शेखावटी में भाजपा को 7 और कांग्रेस को 12 सीटें मिलने का अनुमान है। मेवाड़ में भाजपा को 20 सीटें और कांग्रेस को 18 सीटें मिलने का अनुमान है। हीं बात करें वोट शेयर की तो भाजपा को इस बार के चुनाव में 41 प्रतिशत वोट मिलने जा रहे हैं वहीं कांग्रेस को 42 प्रतिशत वोट मिल रहा है। एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे में भाजपा को 80-100 सीटें और कांग्रेस को 86-106 सीटें मिल रही है।
राजस्थान में भाजपा ने इस मुद्दों पर लड़ा चुनाव
राजस्थान में भाजपा ने इस बार हिंदुत्व के मुद्दे और कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर जमकर प्रचार किया था। इसका फायदा उन्हें चुनाव में मिलता नजर भी आ रहा है। प्रदेश में इस बार मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर जमकर मतदान हुआ था और वैसा ही कुछ एग्जिट पोल्स के नतीजों में भी दिख रहा है। इसके अलावा भाजपा ने हिंदू त्योहारों पर पत्थरबाजी, जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों का बरी होना, पीएफआई के जुलूस को अनुमति देना और पेपरलीक जैसे मुद्दों पर जमकर प्रचार-प्रसार किया।
32 फीसदी लोगों की पसंद है सीएम गहलोत
एक्सिस माइ इंडिया के सर्वे से एक और रोचक आंकड़ा सामने आया है। एग्जिट पोल के अनुसार जब लोगों से उनके पसंदीदा सीएम के बारे में पूछा गया तो 32 फीसदी लोगों ने सीएम अशोक गहलोत पर भरोसा जताया है। वहीं सचिन पायलट को मात्र 5 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद चुना है। जबकि कांग्रेस के किसी अन्य नेता को सिर्फ 5 फीसदी लोग ही सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं।