Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहा चुनावी शोर आज थम जाएगा। प्रत्याशियों के समर्थन में जुटे दिग्गज नेता आज शाम 5 बजे के बाद प्रचार नहीं कर पाएंगे। इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। सीएम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा क वे पीएम के तौर पर फ्री अनाज समेत कई घोषणाएं कर रहे हैं और हम आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं। वे गुजराती बोलकर वोट मांग रहे हैं। मैं भी राजस्थान हूं, मैं आपसे दूर नहीं हूं।
सीएम गहलोत ने कहा कि महादेव ऐप और लाल डायरी की सुप्रीम कोर्ट से जांच होनी चाहिए। चुनाव जीतने के लिए ये लोग षड्यंत्र करने में जुटे हैं। ये चुनाव जीतकर मुझे अरेस्ट करना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि उनके पास मुद्दे नहीं है वे सिर्फ लोगों को भड़का रहे हैं।
PCC मुख्यालय से प्रेस वार्ता का सीधा प्रसारण #कांग्रेसफिरसे https://t.co/BA7uCgUD5T
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 23, 2023
---विज्ञापन---
रिपीट होगी हमारी सरकार
सीएम ने कहा कि जब केरल में कोविड में अच्छे काम के आधार पर सरकार रिपीट हो सकती है तो हमनें भी कोविड के दौरान अच्छे काम किए हैं। ऐसे में राजस्थान में हमारी सरकार भी रिपीट हो सकती है। उन्होनंे कहा कि 7 गारंटियों का विश्वास हमारे साथ है। यहां कोई एंटी इंकम्बेंसी नहीं हैं। हमारे घोषणा पत्र किए गए वादों को लेकर जनता में उत्साह है। वहीं भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर लोगों ने निराशा व्यक्त की है। बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होना है। वहीं नतीजें 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
सब कुछ षड्यंत्र के तहत हुआ
सीएम गहलोत ने कहा कि चुनाव से चार दिन पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को अरेस्ट करने की साजिश रची गई थी। उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उसमें ये लोग फेल हो गए। षड्यंत्र करके पीएम के मुंह से महादेव ऐप और लाल डायरी बुलवाया गया। इसके लिए पूरी प्लानिंग की गई। फिर विधानसभा में रखी गई। इसके बाद सीकर में पीएम मोदी की सभा रखी गई और उस सभा में उनसे लाल डायरी को लेकर झूठ बुलवाया गया। इसी तरह की प्लानिंग छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप को लेकर की गई। ऐसे में ये लोग छत्तीसगढ़ में एक्सपोज हो गए और यहां भी हो जाएंगे।
गुर्जरों को बरगला रहे हैं पीएम
सीएम ने कहा कि वे चुनाव में स्वर्गीय राजेश पायलट को लेकर आ गए। कांग्रेस के अंदर क्या हुआ उस पर भी वे बोल रहे हैं। गुर्जरों को भड़काने के लिए राजेश पायलट को लेकर आ गए। आरक्षण आंदोलन के दौरान भाजपा के राज में पुलिस फायरिंग हुई जिसमें 72 गुर्जर मारे गए थे। वहीं मेरे राज में गुर्जरों पर लाठीचार्ज तक नहीं किया गया।