---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिखीं एक्शन मोड में, NH के निर्माण में देरी को लेकर अफसरों की लगाई क्लास

Rajasthan Deputy CM : राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पचपदरा-बागुंडी खंड का अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जबकि दिसंबर 2024 तक इस परियोजना को पूरा किया जाना था। निर्माण में देरी की शिकायत मिलने पर मंगलवार को डिप्टी सीएम दीया कुमार ने परियोजना का औचक निरीक्षण किया।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 25, 2025 21:39
deputy cm diya kumari
deputy cm diya kumari

केजे श्रीवत्सन, जयपुर 

Rajasthan Deputy CM  : राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने मंगलवार को रिफाइनरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पचपदरा-बागुंडी खंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी और गुणवत्ता में कमी को लेकर अफसरों की क्लास लगा दी। उन्होंने इस दौरान संबंधित ठेकेदार, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर और कार्यकारी अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि जल्द ही इन सभी अफसरों पर एक्शन हो सकता है।

---विज्ञापन---

दिसंबर 2024 पूरी होनी थी परियोजना

जानकारी के मुताबिक पचपदरा-बागुंडी के इस एनएच 25 के इस खंड की लंबाई 22 किलोमीटर है और इसका निर्माण कार्य वर्ष 2022 में शुरू हुआ था। यह परियोजना दिसंबर 2024 तक पूरी हो जानी थी, लेकिन अब तक केवल 60 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है। इसे लेकर डिप्टी सीएम को लोगों से शिकायतें भी मिली। जिसके बाद मंगलवार को डिप्टी सीएम ने इस परियोजना का औचक निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम ने जल्द ही इस परियोजना को पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं।

---विज्ञापन---

गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि यह राजमार्ग क्षेत्र के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन कार्य की धीमी गति और गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनता को बेहतर सड़क सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आगे से समयबद्ध तरीके से काम हो और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो। उन्होंने अधिकारियों को नियमित निगरानी और प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

क्या इफ्तार पार्टीज का बिहार के चुनाव पर पड़ेगा असर?

View Results

चेतावनी के बाद भी नहीं सुधरा ठेकेदार

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पचपदरा-बागुंडी खंड के निर्माण में ठेकेदार शुरू से ही लापरवाही बरत रहा है। ठेकेदार को पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन कार्य प्रगति में सुधार नहीं हुआ। हालांकि, डिप्टी सीएम के दौरे के बाद अब इस मामले में तेजी आने की उम्मीद है। वहीं, निरीक्षण के दौरान दीया कुमारी ने यह भी जोर दिया कि जल्दबाजी में गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए।



 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 25, 2025 09:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें