---विज्ञापन---

ब्वॉयफ्रेंड को साथ रखना चाहती थी, इसलिए मार दिया…जहर पीकर थाने पहुंचे पति ने सुनाई मर्डर की कहानी

Rajasthan Crime: पत्नी तीसरी बार प्रेमी के साथ भागने के बाद जब घर लौटी तो, उसने पति से शराब मंगवाई, इसके बाद नशे में महिला ने प्रेमी को भी घर में साथ रखने की बात कही, जिस पर दोनों में विवाद हो गया और गुस्से में पति ने गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 14, 2023 17:24
Share :
Rajasthan Crime, Crime News, Chittorgarh Crime, Rajasthan News, Hindi News

Rajasthan Crime Husband Murdered his Wife due to Affair: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक पति ने अपनी पत्नी के अफेयर से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी तीसरी बार प्रेमी के साथ भागने के बाद जब घर लौटी तो, उसने पति से शराब मंगवाई, इसके बाद नशे में महिला ने प्रेमी को भी घर में साथ रखने की बात कही, जिस पर दोनों में विवाद हो गया और गुस्से में पति ने गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

रातभर शव के पास बैठा रहा पति

यह मामला चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा का है। हत्या के बाद पति रातभर शव के पास बैठा रहा, इसके बाद खुद जहर पीकर थाने पहुंच गया और पूरी घटना बताई। आरोपी पति मथुरालाल चारण ने बताया कि पत्नी का अफेयर चल रहा था और वह तीन बार घर से दो अलग-अलग प्रेमियों के साथ भाग चुकी थी। वह कुछ समय उसके साथ रहने बाद वापस घर आ जाती थी। महिला चार महीने पहले तीसरी बार अपने प्रेमी साथ भाग गई थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Rajasthan Elections: कांग्रेस का सर्वे लीक, 200 सीटों पर कराया था, दोबारा कराने के संकेत

प्रेमी को घर में साथ रखने की जिद कर रही थी महिला

आरोपी पति ने बताया कि तीन दिन पहले ही पत्नी ने इंस्टा से ऑडियो कॉल कर कहा कि मुझे लेने आ जाओ। मैं घर आना चाहती हूं। इस पर मैं बाइक से उसे लेकर आया था। इसके बाद शनिवार को उसने कहा कि मेरे लिए शराब लेकर आओ तो, मैंने शराब लाकर दे दी थी। इसके बाद नशे में अपने प्रेमी को घर में साथ रखने की जिद करने लगी और इस बात हम दोनों के बीच विवाद हो गया। रात करीब 12 बजे होंगे, मैंने हाथों से गला दबा कर मौत के घाट उतार दिया। ललिता (पत्नी) की मौत के बाद उसकी लाश के पास ही बैठा रहा।

---विज्ञापन---

मायके वालों ने शव लेने से इंकार किया

इस मामले को लेकर DSP प्रभुलाल कुमावत ने बताया कि शनिवार सुबह बाडोलिया में मर्डर की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक महिला ललिता चारण पत्नी मथुरा चारण की लाश पड़ी थी। इसी दौरान करीब 6 बजे थाने से सूचना मिली कि आरोपी मथुरा लाल खुद जहर पीकर थाने पहुंच गया और उसने बताया कि पत्नी के अफेयर से परेशान होकर उसको मार दिया है। महिला के ससुराल और पीहर पक्ष दोनों को सूचना दी गई। पीहर पक्ष ने शव लेने से इनकार कर दिया और ना ही कोई मोर्च्युरी में आया। इसके बाद पोस्टमार्टम कर शव ससुराल पक्ष को सौंप दिया गया।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 14, 2023 05:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें