---विज्ञापन---

कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राजस्थान में 28 दिसंबर को अधिवेशन, इन प्रमुख लोगों की मौजूदगी में रखे जाएंगे विशेष प्रस्ताव

जयपुर: कांग्रेस की स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) के मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Congress Committee) की ओर से जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम (Birla Auditorium) में एक अधिवेशन का आयोजन होने जा रहा है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में 28 दिसंबर को सुबह […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 27, 2022 12:30
Share :
Karnataka Election 2023

जयपुर: कांग्रेस की स्थापना दिवस (Congress Foundation Day) के मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan Congress Committee) की ओर से जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम (Birla Auditorium) में एक अधिवेशन का आयोजन होने जा रहा है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में 28 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक यह अधिवेशन चलेगा।

सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक अधिवेशन में कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे। इनके अलावा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अधिवेशन में राज्य सरकार के मंत्रीमंडल के सदस्य, पार्टी के विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

---विज्ञापन---

मंत्रियों से लेकर कार्यकर्ता भाग लेंगे

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटियों के वर्तमान और निवर्तमान जिलाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, निगम, बोर्ड व आयोग के चेयरमैन, पार्टी के जिला प्रमुख, प्रधान, नगर निकायों के अध्यक्ष, साथी संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष, विभाग व प्रकोष्ठों के वर्तमान और निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष व संयोजक भी प्रमुख रूप से भाग लेंगे।

पार्टी की ओर से बताया गया है कि अधिवेशन में संगठनात्मक और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 27, 2022 12:24 PM
संबंधित खबरें