Rajasthan Congress MLAs Protest in Assembly: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। हंगामे के कारण कांग्रेस के 6 विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके बाद विधायकों ने निलंबन के विरोध में पूरी रात राजस्थान की विधानसभा में बिताई। कंबल, गद्दे और चादर तकिए के साथ विधायकों ने पूरी रात विधानसभा की वेल में बिताई। सभी विधायकों ने मांग की है कि उनका निलंबन वापस हो। बता दें कि इस हंगामे की शुरुआत राज्य के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी को लेकर दिए बयान से हुई।
मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 2023-24 के बजट में आपने अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था। इसके बाद विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने इसका विरोध किया। उन्होंने विधानसभा स्पीकर से टिप्पणी हटाने की मांग की। हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अमीन कागजी समेत 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव रखा। इसके बाद विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। वहीं इस पूरे मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बिना वजह पूर्व पीएम का नाम घसीटा गया। इंदिरा जी ने देश के लिए कुर्बानी दी, उन्हें भारत रत्न मिला है। सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष को भड़का रहे हैं। इंदिरा जी का नाम लेने की जरूरत नहीं थी।
खबर अपडेट की जा रही है।