Coronavirus India: कोरोनावायरस देश में तेजी से फैल रहा है। 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 3,038 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण की वजह से 7 लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक दो मौतें पंजाब में हुई। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं।
अशोक गहलोत ने संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
और पढ़िए – Rajasthan Govt: राजस्थान में बनेंगे तीन नए मेडिकल कॉलेज, गहलोत सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
Rajasthan CM Ashok Gehlot tests positive for #COVID19. He tweets that he has moderate symptoms and would work from his residence for the next few days, as per doctors' suggestions. pic.twitter.com/21e2TbxtuX
---विज्ञापन---— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 4, 2023
इन राज्यों में संक्रमितों की गई जान
कोरोना से पंजाब में 2 मौतें, उत्तराखंड में 1, महाराष्ट्र में 1, जम्मू में 1 और दिल्ली में 2 मौतें दर्ज की गईं हैं। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 3641 नए केस सामने आए थे जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी।
Former Rajasthan chief minister Vasundhara Raje says she has tested positive for COVID-19, advises those who came in contact with her to get themselves tested
— Press Trust of India (@PTI_News) April 4, 2023
देश में फिर डराने लगा है कोरोना
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (4 April 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को 2069 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या उछलकर 21,000 के पार पहुंच गई है। आज देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 21,179 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 960 की तेजी दर्ज की गई है।
और पढ़िए – Right To Health Bill: राजस्थान में डाॅक्टराें की हड़ताल खत्म, सरकार के साथ इन बिंदुओं पर बनी सहमति
गौरतलब है कि देश में पिछले एक महीने में एक्टिव केस में साढ़े 7 गुना की बढ़ोतरी हुई है। 3 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 686 थी, जो सोमवार को बढ़कर 21 हजार 179 हो गई है। यह संख्या अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है। इससे पहले 23 अक्टूबर को एक्टिव केस 20 हजार 601 थे।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)
- अभी कुल एक्टिव केस- 21 हजार 179
- अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 47 लाख 29 हजार 284
- अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 77 हजार 204
- अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 899
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें