---विज्ञापन---

राजस्थान उपचुनाव में घर बैठे वोटिंग, इतने मतदाताओं ने डाले वोट

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान उपचुनाव में होम वोटिंग में काफी उत्साह देखने को मिला है। ये सुविधा 85 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी गई है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 4, 2024 23:33
Share :
Vote
प्रतीकात्मक तस्वीर।

के जे श्रीवत्सन, जयपुर 

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान के 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इस चुनाव में 85 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांग मतदाताओं को घर पर रहकर मतदान (होम वोटिंग) करने की सुविधा दी गई है। इस पहल के तहत पहले दिन दौसा विधानसभा को छोड़कर 6 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 900 मतदाताओं ने इसका उपयोग कर मतदान किया। पहले दिन कुल 930 मतदाताओं में से 21 घर पर नहीं मिले। जबकि अन्य 9 की होम वोटिंग के लिए आवेदन करने के बाद मृत्यु हो गई है।

---विज्ञापन---

दौसा विधानसभा में 6 नवम्बर से शुरू होगा पहला चरण 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने ये आंकड़े जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार 4 नवम्बर को झुंझुनूं के साथ ही अलवर के रामगढ़, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के पहले चरण की शुरुआत की गई है। जबकि दौसा विधानसभा में होम वोटिंग का पहला चरण 6 नवम्बर से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: ब्यूटीशियन का ‘कातिल’ CCTV में कैद, महिला की आखिरी पलों की तस्वीर भी दिखी, फिर टुकड़ों में मिली लाश

---विज्ञापन---

नवीन महाजन के अनुसार, पहले दिन सबसे ज्यादा वोटिंग चौरासी विधानसभा क्षेत्र में हुई। जहां होम वोटिंग के जरिए कुल 253 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं खींवसर में 147, देवली-उनियारा में 157, झुंझुनू में 132, रामगढ़ में 132 और सलूम्बर में 79 मतदाताओं ने इस सुविधा का उपयोग किया।

ये है होम वोटिंग की प्रक्रिया 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 3,193 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया। उन्होंने निर्धारित प्रपत्र 12डी में आवेदन दिया है। होम वोटिंग के लिए 87 मतदान दलों का गठन भी किया गया है। नवीन महाजन ये इस सुविधा की प्रक्रिया भी बताई है। उन्होंने कहा कि बीएलओ सभी मतदाताओं को पूर्व सूचना देकर निर्धारित दिन और समय पर होम वोटिंग के लिए मतदानकर्मी उनके घर जाते हैं। किसी कारण से मतदाता के घर पर नहीं मिलते हैं तो दूसरी बार जाते हैं। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है कि मतदान प्रक्रिया के दौरान मत की गोपनीयता भंग नहीं हो।

कब-कहां होगा होम वोटिंग के जरिए मतदान?

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, होम वोटिंग के तहत दौसा विधानसभा क्षेत्र में 6-7 नवम्बर, झुंझुनू, खींवसर और सलूम्बर में 4-8 नवम्बर, रामगढ़ और चौरासी में 4-5 नवम्बर और देवली-उनियारा में 4-7 नवम्बर को मतदान करवाया जाएगा। इस अवधि में किसी भी कारण से मतदान नहीं कर पाने वाले मतदाताओं के घर पर दूसरा दौर 9-10 नवम्बर को होगा।

ये भी पढ़ें: AC ने ले ली मां और बेटा-बेटी की जान, सोते-सोते ही जिंदा जल गए; शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 04, 2024 11:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें