बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में भारतमाला रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक स्कूल बस सड़क किनारे खड़े हुए ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक छात्रा और स्कूल प्रिंसिपल की मौत हो गई। जबकि 20 स्टूडेंट्स बुरी तरह घायल हो गईं।
टूर्नामेंट जीत कर लौट रही थीं छात्राएं
पुलिस के मुताबिक स्वामी विवेकानंद गर्वमेंट मॉडल स्कूल देताणी (बाड़मेर) की टीम रानीवाड़ा में टूर्नामेंट जीत कर अपने स्कूल देताणी लौट रही थी, इसी बीच रात करीब 8 बजे भारत माला रोड पर सेहलाऊ गांव में सड़क पर खड़े ट्रक से बस टकरा गई, जिससे यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस ट्रक में पार्किंग लाइट बंद थी, जिसकी वजह से बस ड्राइवर को रोड पर खड़ा ट्रक नहीं दिखा। इस बस में कुल 29 यात्री थे। इनमें 24 छात्राएं, 3 टीचर, प्रिंसिपल और ड्राइवर शामिल थे।
यह भी पढ़ें-Rajasthan: ‘गे’ ब्लैकमेलिंग कांड; कई हाईप्रोफाइल लोग हुए शिकार, डेटिंग ऐप के जरिए देते थे वारदात को अंजाम
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
इस हादसे को देख आस-पास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और सभी घायलों बाहर निकाला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चियों और स्कूल स्टाफ अस्पताल पहुंचाया। इनमें से तीन घायलों को गंभीर हालात में जोधपुर रेफर किया गया है। फिलहाल बाड़मेर जिला हॉस्पिटल में बच्चियों सहित 10 घायल एडमिट हैं।
एडीएम अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि 20 घायलों को चौहटन हॉस्पिटल भेजा, वहीं 9 घायल बच्चियों को गागरिया हॉस्पिटल भेजा गया। इलाज के दौरान प्रिंसिपल मोहम्मद इब्राहीम (50) निवासी देताणी और बाड़मेर में एक बच्ची समीना (13) निवासी बीटड़ा रामसर ने दम तोड़ दिया।