Rajasthan Assembly Election Voting 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 200 विधानसभा सीटों में 199 सीटों के लिए शनिवार शाम 6 बजे तक सफलतापूर्वक मतदान समाप्त हो चुका है। चुनाव आयोग ने बताया कि विधानसभा चुनाव में शाम 6 बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हुआ।
70.00% voter turnout was recorded in Rajasthan till 9pm, as per the Election Commission of India. pic.twitter.com/2F5kN3tnVI
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 25, 2023
पोखरण में सबसे ज्यादा 81.12 फीसदी मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार, बागीदौरा में 78.21 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि राजधानी जयपुर में 69.22 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं जैसलमेर में 76.57 रिकार्ड किया गया। शाम 5 बजे तक पोखरण विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 81.12 फीसदी मतदान हुआ है।
चवरली में चुनाव का बहिष्कार
सिरोही जिले के पिंडवाड़ा आबू विधानसभा क्षेत्र के चवरली गांव में समस्त 890 मतदाताओं ने अपनी मांगों को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 तक इस गांव के पोलिंग बूथ पर किसी भी मतदाता ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया है। बता दें कि यह जानकारी राजेश मेवाड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दी। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी के समझाने के बावजूद भी वोटिंग नहीं की गई। बता दें कि ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव चवरली को बसंतगढ़ ग्राम पंचायत में जोड़ा जाए तथा इसके अलावा हाईवे से आने वाले उनके गांव की तरफ वाले रास्ते पर एक सर्विस रोड भी बनाई जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि सर्विस रोड नहीं होने के कारण यहां पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें लोग मौत के शिकार भी हो चुके हैं। गौरतलब है कि पूर्व में भी जिला परिषद चुनाव में भी इस गांव के मतदाताओं ने चुनाव का बहिष्कार किया था, उसके पश्चात भी इस गांव की ग्रामीणों की समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण इस बार विधानसभा चावन में भी मतदाताओं ने अपने वोट का बहिष्कार किया।
राहुल गांधी पर सीएम वसुंधरा का निशाना
बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी की टिप्पणी पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी भी व्यक्ति को, खासकर अगर वह राजनीतिक क्षेत्र में है, तो ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए। नए मतदाता देख रहे हैं कि उनके नेता क्या कर रहे हैं।
VIDEO | "I don't think that any person, particularly if he/she is in the political sphere should use such a language. New voters are watching what their leaders are doing," says BJP leader and former Rajasthan CM @VasundharaBJP on Rahul Gandhi's remarks targeting PM Modi. pic.twitter.com/WY3sezqgyR
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2023
चूरू के फतेहपुर में दो गुट भिडे़
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच आज चूरू के फतेहपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दो गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर चलाए। जाने बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागे। फिलहाल हालात पर काबू पा लिया गया।
#WATCH | Rajasthan Assembly elections: Stone pelting reported near Bochiwal Bhawan, Fatehpur Shekhawati in Sikar. Heavy Police deployed. pic.twitter.com/AAXLlkp5pn
— ANI (@ANI) November 25, 2023
हमें जनता का समर्थन प्राप्त है – गहलोत
जयपुर हवाईअड्डे पर पहुंचते ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, हमारे पक्ष में जनता का समर्थन है और हम जीतेंगे और अपनी सरकार बनाएंगे।उन्होंने मताधिकार को लोकतंत्र का आधार बताया
और कहा लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नंबर 1 राजस्थान के लिए मतदान किया।
आप भी वोट करें
लोकतंत्र का यही आधार
उपयोग किया मताधिकारलोकतंत्र के महोत्सव में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नं 1 राजस्थान हेतु मतदान किया।
आप भी वोट करें
7 गारंटियों को चुनें।#कांग्रेस_की7गारंटी#कांग्रेस_फिर_से pic.twitter.com/jRkVKQfQBJ— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 25, 2023
अब 3 दिसंबर का इंतजार
बीकानेर के सावली गांव में एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को सील और सुरक्षित किया जा रहा है। प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।