Rajasthan Illegal English Liquor Seized: राजस्थान के डूंगरपुर में एक ट्रक से 30 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। आरोपी शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे। इस मामले में बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ लगातार सख्ती बरती जा रही है।
अवैध तस्करों के खिलाफ हो रही कार्रवाई
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सीमाओं पर नाकेबंदी कर अवैध तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस मामले को लेकर बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक ट्रक से अवैध शराब की गुजरात तस्करी की जा रही है। इस पर पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर सभी वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक पंजाब नंबर का ट्रक आते हुए नजर आया।
यह भी पढ़ें- देश में माता का एक ऐसा मंदिर, जहां बिना मूर्ति के होती है पूजा, 500 साल पुराना इतिहास
टायर के नीचे शराब छुपाकर ले जा रहे थे
पुलिस ने जब ट्रक को रुकवाकर चालक से पूछताछ की, तो इस पर उसने टायर के टुकड़े होना बताया। पुलिस को शक होने पर टायर हटाकर तलाशी ली, तो नीचे की ओर शराब की पेटियां भरी हुई थी। चालक शराब को लेकर कोई जानकारी नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने ट्रक से 425 कार्टन अवैध शराब बरामद की है। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह (43) पुत्र परगट सिंह निवासी कालावाली जिला सिरसा हरियाणा और साहिल उर्फ गोलू (19) पुत्र जीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाना बताया है।