---विज्ञापन---

Rajasthan Election Result Analysis: जहां आतंकियों ने काट दिया था कन्हैया लाल का गला, जानें वहां कैसे रहे चुनाव परिणाम?

Rajasthan Election Result 2023 Analysis: पूरे चुनाव के दौरान उदयपुर सीट काफी सुर्खियों में रहीं, जहां भाजपा प्रवक्ता रहीं नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर दी गई थी।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 4, 2023 12:49
Share :
Kanhaiya Lal Murder Case
Kanhaiya Lal Murder Case

Rajasthan Assembly Election Result 2023 Analysis: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा की जीत हुई और कांग्रेस बुरी तरह हारी। भाजपा को 114 सीटें मिली। वहीं कांग्रेस 70 सीटों पर सिमट गई। वहीं चुनाव के दौरान उदयपुर सीट काफी सुर्खियों में रहीं, जहां भाजपा प्रवक्ता रहीं नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त कांग्रेस ने काफी हंगामा किया था और बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन इस सीट से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हार गई। उदयपुर की 8 में से 6 सीटों पर भाजपा जीती। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन ने 32771 वोटों से हराया। उदयपुर जिले में कांग्रेस सिर्फ 2 सीटें जीत पाई।

---विज्ञापन---

भाजपा को तुष्टीकरण के मुद्दे का फायदा मिला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में भाजपा को तुष्टिकरण और हिन्दुत्व के मुद्दे का फायदा मिला। पार्टी ने 3 संतों तिजारा से बाबा बालकनाथ, हवामहल से बालमुकुंद आचार्य और पोकरण से महंत प्रतापपुरी को चुनावी रण में उतारा और तीनों जीत गए। प्रतापपुरी ने गहलोत के कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद को हराया। बाबा बालकनाथ से इमरान खान हारे। हिंदुत्व के कारण भाजपा करीब 12 सीटें जीतीं, जो कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी रैलियों में भी कन्हैयालाल हत्याकांड और तुष्टीकरण-हिन्दुत्व का जोर-शोर से नारा दिया।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

---विज्ञापन---

N24 Whatsapp Group

राजस्थान की 9 सीटें निर्दलियों के खाते में गई

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान की 9 सीटों निर्दलीय प्रत्याशियों के खाते में गई। भाजपा के 6 बागियों डीडवाना सीट से युनूस खान, शिव से रविंद्र सिंह भाटी, बयाना से रितु बनावत, सांचौर से जीवाराम, बाड़मेर से प्रियंका चौधरी, चित्तौड़गढ़ से चंद्रभान आक्या चुनाव जीत गए। लूणकरणसर सीट भी कांग्रेस के विरेंद्र बेनीवाल ने जीती। भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) ने 3, बसपा ने 2 और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एक सीट जीती। AAP, माकपा, जन नायक जनता पार्टी (JJP) और AIMIM खाता तक नहीं खोल पाईं। 88 सीटों पर आप ने चुनाव लड़ा। माकपा ने 24, जजपा ने 19 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। विधाधर नगर सीट से भाजपा की दीया कुमारी की जीत इस बार सबसे बड़ी जीत रही। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 71,386 वोटों से हराया।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 04, 2023 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें