Rajasthan Assembly Election 2023 CM Gehlot OSD Contest Bhilwara: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा भीलवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। वे कांग्रेस के टिकट पर भीलवाड़ा की किसी भी सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। इतना ही नहीं ओएसडी ने सीएम पर दबाव बनाने के लिए सीएम आवास पर ही अपने समर्थकों को बुला लिया। इसके बाद सीएम ने समर्थकों से कहा कि टिकटों पर फैसला करते समय पार्टी शर्मा की निष्ठा और समर्पण का ध्यान रखेगी।
आज होगी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
बता दें कि आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है। यह बैठक स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई की अध्यक्षता में होगी। बैठक में बाकी बची 105 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी। इसके बाद सोमवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस अपने बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम भी तय कर लेगी। अब तक कांग्रेस तीन सूचियों में 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
गौरतलब है कि प्रदेश में 200 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होना है। पहले चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख 23 नवंबर तय की थी लेकिन देवउठनी एकादशी के कारण चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख बदलकर 25 नवंबर कर दी। वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।