Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस बीच प्रदेश के कोटा संभाग के बारां की अंता विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक भाषण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया का पैर तोड़ने की धमकी दी है। इसके बाद इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान तेज हो गया है।
Rajasthan Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी Kanwar Lal Meena ने Pramod Jain Bhaya को ये क्या कह दिया #KanwarLalMeena #rajasthanelection2023 #pramodjainbhaya #ashokgehlot |
Watch Full Video- https://t.co/UlPoPf9HaH pic.twitter.com/q84trlHH0I---विज्ञापन---— Rajasthan Daily (@RajasthanIDL) November 14, 2023
हम कानून की किताब नहीं देखेंगे
इस वायरल वीडियो में यह साफ तौर पर सुना जा सकता है कि कंवरलाल मीणा ने अपने भाषण में प्रमोद भाया को लेकर कहा कि पक्का इसका इलाज होगा और पहले तो मैंने एक टांग तोड़ने की सोची थी लेकिन, इतनी जनता उमड़ रही है तो, मेरे दिमाग में गाड़ी में बैठे-बैठे आया कि अब दोनों ही तोड़नी पड़ेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब तो सब लग जाओ, छत्तीसी कौम लग जाओ और चुनाव के वक्त कोई बात हो जाती है या कोई लडाई-झगड़ा हो जाता है तो, मैं भगवान के सामने कह रहा हूं, सारी जिम्मेदारी मेरी है। डरना मत हमारे कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में काम करते हुए यदि कोई गलती हो जाती है तो हम कानून की किताब नही देखेंगे और आप लोगों के पक्ष में एक तरफा बोलेंगे।
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के बीच दिल्ली छोड़ जयपुर क्यों शिफ्ट हो गईं सोनिया गांधी? जयराम रमेश ने बताई वजह
दर्ज कराई शिकायत
यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रमोद जैन भाया ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा है कि अंता विधानसभा क्षेत्र (193) जिला-बारां के बीजेपी उम्मीदवार कंवरलाल मीणा द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया की टांगें तोड़ने और अपने समर्थकों को कानून हाथ में लेने के उकसावे की आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर अंता विधानसभा क्षेत्र जिला बारां से वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी हूं और आदर्श चुनाव आचार संहिता में अपेक्षित आचरण अनुसार अपना चुनाव प्रचार कर रहा हूं लेकिन, अंता विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कंवरलाल मीणा द्वारा खुले तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन किया जा रहा है।