Rajasthan Assembly Election 2023 AAP Candidate Dipesh Soni Detained BY Telangana Police: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियां भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है। ऐसे में इस बार का चुनाव काफी रोचक होने वाला है। इस बीच झालावाड़ की खानपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी दीपेश सोनी को तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन पर हैदराबाद में धोखाधड़ी का आरोप है।
पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
मामले में हैदराबाद स्थित पनवार पुलिस स्टेशन के एसएचओ दिनेश शर्मा ने बताया कि आभूषण व्यापारी दीपेश सोनी अक्सर काम के सिलसिले में हैदराबाद आते हैं। 26 अक्टूबर को भी वे हैदराबाद आए थे लेकिन उन्होंने परिजनों के फोन का जवाब नहीं दिया। एसएचओ दिनेश शर्मा ने बताया कि उनके पिता ने 28 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई। उसमें उन्होंने बताया कि दीपेश से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनके खिलाफ हैदराबाद के बसेराबाद थाने में स्थानीय व्यापारी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।
इसके बाद पनवार पुलिस स्टेशन जांच में जुटी तो पता चला कि दीपेश को हैदराबाद की बशीराबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में हिरासत में लिया है। एसएचओ ने बताया कि उन पर धोखाधड़ी के दो और मामले दर्ज किए गए। एक मामला पिछले सप्ताह तो दूसरा 15 सितंबर को दर्ज किया था। बता दें कि दीपेश सोनी को आप पार्टी ने झालावाड़ की खानपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।