Rajasthan Assembly By Election Result: (केजे श्रीवत्सन) राजस्थान में हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा। 7 में से कांग्रेस 1 सीट बचा सकी है। कांग्रेस की हार के 5 बड़े कारणों के बारे में जानते हैं। कांग्रेस के बड़े नेताओं में तालमेल का अभाव नजर आया। अशोक गहलोत और सचिन पायलट कहीं भी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार करते एकसाथ नजर नहीं आए। इसका खामियाजा उनके समर्थकों को भुगतना पड़ा। ये सभी नेता अलग-अलग ही दिखे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा इन उपचुनावों में प्रचार करते नजर आए। लेकिन उन्हें सचिन पायलट और अशोक गहलोत से चुनाव मैनेजमेंट में साथ नहीं मिला। टिकटों के वितरण में भी कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। जनभावनाओं की अपेक्षा परिवारवाद और जातिवाद पर फोकस किया गया। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के अस्तित्व को ही नकार दिया था। कांग्रेस को अपने सहयोगियों के वोटबैंक का भी लाभ नहीं मिला।
रामगढ़ उपचुनाव में बीजेपी के सुखवंत सिंह विजयी हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के आर्यन खान को करारी शिकस्त दी। अलवर जिले की इस सीट पर अंतिम चरण की काउंटिंग में ही बीजेपी की जीत तय हो गई थी। वहीं, हॉट मानी जा रही सीट झुंझुनूं विधानसभा में भी बीजेपी ने परचम लहराया है। इस सीट पर 22 राउंड की काउंटिंग हुई। बीजेपी ने यहां से राजेंद्र भांबू को उतारा था। उनको 90425 वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को 42848 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा है। ओला को 47577 वोट मिले थे। वहीं, आजाद उम्मीदवार राजेंद्र सिंह गुढ़ा को 38751 वोट मिले।
सलूंबर सीट पर बीजेपी की शांता अमृतलाल मीणा को जीत मिली। अंतिम दौर में बीजेपी को यहां से बढ़त मिली। शांता ने भारतीय आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार कटारा को हराया। वहीं, खींवसर सीट पर भी बीजेपी ने जीत दर्ज कर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को तगड़ा झटका दिया है। यहां से उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल की हार हुई है। देवली उनियारा से भी बीजेपी को जीत मिली। भाजपा के राजेंद्र गुर्जर ने 40914 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी को हराया। यहां कांग्रेस तीसरे नंबर पर ही। राजेंद्र गुर्जर को 100259 वोट मिले, वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 59345 मत मिले।
ये भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट की लाइव अपडेट यहां देखें