---विज्ञापन---

राजस्थान

बजट सेशन में BJP मंत्री बाबूलाल खराड़ी को क्यों हुईं शर्मिंदगी? बिरसा मुंडा से जुड़ा कनेक्शन

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को एक मंत्री आदिवासी महापुरुष माने जाने वाले बिरसा मुंडा पर बोल रहे थे। इस दौरान उनकी स्पीच का एक पन्ना गुम हो गया। इस दौरान आदिवासियों से जुड़े मुद्दे पर चर्चा हो रही थी। पूरी बात क्या है, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं?

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Feb 28, 2025 21:08
Babulal Kharari

Jaipur News: (केजे श्रीवत्सन, जयपुर) राजस्थान विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है। इस बीच कांग्रेस और बीजेपी सरकार के बीच गतिरोध भी देखने को मिला था। शुक्रवार को भी गर्मागर्मी सामने आई। वहीं, एक ऐसा मामला शुक्रवार को हुआ, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल भजनलाल सरकार के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी को उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ गया, जब वे आदिवासियों के सबसे बड़े महापुरुषों में शुमार बिरसा मुंडा के बारे में बिना कागज पढ़े कुछ भी नहीं बोल पाए।

बजट पर हो रही थी चर्चा

मंत्री खराड़ी सरकार की बजट को लेकर की गई विभागीय घोषणाओं के तहत आज आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे। खराड़ी चर्चा के बीच सवालों के जवाब दे रहे थे, लेकिन यह सबके लिए चौंकाने वाली बात थी कि जिस आदिवासी समाज से खुद वे आते हैं, जिन आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के नाम को लेकर वे जनता के बीच वोट मांगने जाते हैं, ऐसी ही आदिवासी पहचान कहे जाने वाले बिरसा मुंडा के बारे में वे बिना पढ़े कुछ भी नहीं बोल पाए।

---विज्ञापन---

एक मिनट तक ढूंढते रहे गायब पन्ना

दरअसल विधानसभा में मंत्री ने अपने विभाग के लिए बजट आवंटन पर चर्चा के बीच सवालों का जवाब देते हुए सबसे पहले आदिवासी महापुरुषों के बारे में बताना शुरू किया था। बिरसा मुंडा का जिक्र किया तो उनके हाथ में पहले से लिखकर लाए गए पन्नों में से एक गायब था, जिसे मंत्री पूरे 1 मिनट और 5 सेकंड तक ढूंढते रहे। हैरानी की बात है कि जब उनको यह पन्ना नहीं मिला तो मंत्री बिरसा मुंडा के बारे में आगे कुछ भी नहीं बोल पाए। कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने कहा कि वे फिर कभी विस्तार से इस बारे में बात करेंगे।

यह भी पढ़ें:Pune Bus Misdeed Case में आरोपी के वकील का बड़ा खुलासा, सहमति से बने संबंध; रेप का दावा झूठा

यह भी पढ़ें:Pune Bus Misdeed Case के आरोपी का बड़ा खुलासा, रिश्तेदार से बोला- गलती हो गई

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 28, 2025 09:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें