---विज्ञापन---

राजस्थान

राजस्थान विधानसभा में पारित होंगे कई प्रस्ताव, विधायक लगाएंगे याचिका, जानें आज क्या-क्या काम होगा?

राजस्थान विधानसभा में आज कई विधायक याचिका लगाएंगे। इसके अलावा कुछ विधायक ध्यानकर्षण प्रस्ताव पेश करेंगे। आइये जानते हैं राजस्थान विधानसभा में आज क्या होगा?

Author Reported By : kj.srivatsan Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Mar 20, 2025 09:16
Rajasthan Assembly Budget Session
Rajasthan Assembly Budget Session

राजस्थान विधानसभा की आज की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ सुबह 11 बजे शुरू होगी। आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से जुड़े विभाग के सवाल आएंगे। इसके अलावा चिकित्सा, संसदीय कार्य, खाद्य नागरिक आपूर्ति, पशुपालन एवं डेयरी और वन विभाग से संबंधित सवालों के जवाब होंगे। विधायकों को मंत्रियों की जवाब के बाद अपने सवालों से ही जुड़े दो पूरक प्रश्न पूछने की इजाजत मिलेगी।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे कई विधायक 

इसके अलावा सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी आएंगे। विधायक कैलाश वर्मा राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के सेवानिवृत कार्मिकों को देय, परिलाभ के भुगतान में विलंब से उत्पन्न स्थिति के संबंध में सहकारिता मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे। सदन में दूसरा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधायक भागचंद टांकड़ा करेंगे । इसमे प्रदेश में फल सब्जियों सहित खाद्य वस्तुओं में मिलावट के कारण फैल रही की बीमारियों के संबंध में
चिकित्सा मंत्री का करेंगे ध्यानाकर्षित किया जाएगा।

---विज्ञापन---

तीसरा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधायक पूसाराम गोदारा लेकर आएंगे। जो की अपने निर्वाचन क्षेत्र रतनगढ़ में लंबे समय से आबादी विस्तार के अनुरूप और कृषि भूमि को आवासीय भूमि में नियमन नहीं होने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंगे। इसके अतिरिक्त सदन में विधायक अर्जुन लाल जीनगर एक याचिका लगाएंगे। जिसमें वे कपासन में पेयजल की टंकियाें के पुनर्निर्माण के संबंध में अपनी बात रखेंगे।

विधायकों ने लगाई याचिका

विधायक गुरुवीर सिंह लालगढ़ जाटान में हैंडबॉल एकेडमी पुनःस्थापित करने के संबंध में बात कहेंगे। जबकि जयपुर के आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने दो याचिकाएं लगाई हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र आगरा रोड स्थित प्रेम नगर पुलिया के पास पुरानी चुंगी पर एक नवीन पुलिया का निर्माण करने के साथ बघराना, सुमेल एवं विजयनगर में सीवरेज लाइन की स्वीकृति दिलाने के संबंध में दो याचिकाएं लगाई हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः राजस्थान में कोचिंग सेंटरों को लेकर आए बिल में क्या-क्या? विपक्ष ने की ये खास मांग

रविंद्र सिंह भाटी उठाएंगे सवाल

इसी तरह विधायक शोभारानी कुशवाह धौलपुर शहर में आर यू आई डीपी के माध्यम से वर्षा जल निकासी परियोजना मंजूर करवाने के संबंध में याचिका लगाएगी। कांग्रेस विधायक मनीष यादव शाहपुरा के उप जिला अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृति दिलाने के संबंध में विधायक डॉ प्रियंका चौधरी बाड़मेर में महावीर नगर चौकी को थाना में क्रमोन्नत करने के संबंध में याचिका लगाएगी। बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी विधानसभा क्षेत्र शिव के राजस्व ग्राम पाबूपुरा के कृषकों को मुआवजा दिलाने के संबंध में और विधायक डॉ रितु बनावत बयाना के घाटोली में मेरथा मिल्समा होते हुए यूपी बॉर्डर तक सड़क निर्माण करवाने के संबंध में याचिका लगाया है।

सदन में होंगे विधायी कार्य

राजस्थान सरकार आज सदन में कुछ बिल पेश कर उसे पर चर्चा करवा करवा के उसे पारित करवाने की कोशिश करेगी। इसमें राजस्थान के विश्वविद्यालयो की विधियां संशोधन विधेयक 2025 चर्चा के बाद होगा। इसे उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेम चंद बैरवा सदन में पेश करेंगे।

ये भी पढ़ेंः विधानसभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ भड़के विधायक बालमुकुंद आचार्य, स्मार्ट सिटी को लेकर उठाए ये सवाल

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Reported By

kj.srivatsan

First published on: Mar 20, 2025 08:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें