Rajasthan: एसीबी ने रविवार रात जयपुर में अलवर और नीमराना के पीएचईडी अफसरों को 2 लाख 20 हजार रुपए की घूस लेत हुए दबोच लिया। बताया जा रहा है कि यह रिश्वत बिल पास करने के एवज में ली जा रही थी। एसीबी ने इसके साथ ही ठेकेदार और दो दलालों को भी दबोचा है। मामला जल जीवन मिशन से जुड़ा है। बता दें कि रविवार को ईडी से जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
अलवर से रिश्वत लेने आए थे आरोपी
एसीबी के एडीजी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों इंजीनियर अलवर जिले में कार्यरत है। दोनों अधिकारी रिश्वत लेने के लिए जयपुर आए थे। इसके अलावा एसीबी ने रिश्वत देने वाले ठेकेदार और उसकी कंपनी के मैनेजर को भी दबोचा है। कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपियों की गाड़ी से 2.90 लाख रुपए मिले। इसके बाद एसीबी ने दोनों अधिकारियों के घर और कार्यालय पर भी दबिश दी।
पूर्व सूचना के आधार पर की कार्रवाई
एडीजी ने बताया कि दोनों अधिकारियों के फोन सर्विलांस पर थे। उन्होंने बताया कि एसीबी को सूचना मिली थी कि कुछ अधिकारी बिल पास करने के बदले रिश्वत लेने वाले हैं। पूर्व सूचना के आधार पर एडिशनल एसपी हिमांशु कुलदीप और डिप्टी एसपी सुरेश स्वामी के नेतृत्व में टीम ने पहले ही सिंधी कैंप के पास होटल में जाल बिछा दिया था। इसके बाद दोनों अधिकारी पैसा लेते हुए ट्रैप हुए।
जानकारी के अनुसार यह रिश्वत की राशि विभाग द्वारा बहरोड़ में करवाए गए बकाया बिलों को पास करने के एवज में मांगी गई थी। एसीबी की पड़ताल में सामने आया कि विभाग के दोनों अधिकारी होटल में बैठकर बिल बनाते थे। पिछले 1 साल से इसी तरह काम किया जा रहा था।
ये भी देखेंः