Pm Modi Mangarh Visit: राजस्थान के बांसवाड़ा में ‘मानगढ़ धाम की गौरव गाथा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी एयर फोर्स के स्पेशल विमान से मानगढ़ पहुंचे हैं। पीएम मोदी के साथ मंच पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं।
Prime Minister Narendra Modi, along with Rajasthan CM Ashok Gehlot, Gujarat CM Bhupendra Patel and Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan, attend the 'Mangarh Dham ki Gaurav Gatha’ programme in Banswara, Rajasthan. pic.twitter.com/oHzqiXsZDY
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 1, 2022
बता दें कि पीएम मोदी आज इस कार्यक्रम में मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने का एलान कर सकते हैं।
बता दें एक महीने में पीएम मोदी की राजस्थान के आदिवासी इलाके में यह दूसरी यात्रा है जिसके माध्यम से वे इन तीनों ही राज्यों की 99 आदिवासी सीटों को साधने की कोशिश करेंगे। वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक ही हफ्ते के भीतर दो पत्र लिखकर पीएम मोदी से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग की है।
गौरतलब है कि गुजरात के बाद अगले साल राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। तीनों राज्यों के बॉर्डर मानगढ़ धाम से लगते हैं। इसलिए तीनों राज्यों के पार्टी नेताओं को आमंत्रित किया गया है।