PM Modi In Sikar: पीएम नरेंद्र मोदी कल यानि गुरुवार को सीकर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम देश के 9 करोड़ किसानाें के खातों में 20 हजार करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांरित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी किसानों के लिए ’पीएम प्रणाम’ योजना की शुरूआत भी करेंगे।
13 मेडिकल काॅलेज की सौगात देंगे पीएम मोदी
बीजेपी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार इसके साथ ही पीएम प्रदेश को 5 मेडिकल काॅलेजों की सौगात देंगे। ये काॅलेज धौलपुर, चित्तौड़गढ़, सिरोही, गंगानगर और सीकर में बनाए गए हैं। इसी दिन एक वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से बूंदी, सवाईमाधोपुर, करौली, झुंझुनूं, बारां, टाेंक और जैसलमेर मेडिकल काॅलेज का शिलान्यास किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सीएम गहलोत भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे।
केंद्रीय मंत्री ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
सीकर के जिला स्टेडियम में होने वाली इस रैली को सफल बनाने हेतु बीजेपी कार्यकर्ता रात-दिन तैयारियों में जुटे हुए हैं। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चैधरी प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी आज जायजा लिया। इस दौरान महामंत्री ने पांडाल व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि सीकर-झुंझुनूं की धरती किसानों और जवानों की धरती है। 27 तारीख को शेखावटी की जनता अपने लोकप्रिय नेता को सुनने के लिए लाखों की संख्या में सीकर के जिला स्टेडियम पहुंचेगी।
ये भी देखें: