---विज्ञापन---

PM Modi ने किया ‘जल जन मिशन’ का ऐलान, बोले- हमें मिलकर जल सरंक्षण के लिए करने होंगे प्रयास

Rajasthan Hindi News: पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा शुरू किए जल जन मिशन की शुरूआत की। उन्होंने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि जल जन अभियान के शुभारंभ पर मैं आपसे जुड़ रहा हूं। आपके बीच आना आपसे सीखना जानना और समझना मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा है। जल संरक्षण हम […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 17, 2023 12:01
Share :
Mission Karnataka PM Modi

Rajasthan Hindi News: पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा शुरू किए जल जन मिशन की शुरूआत की। उन्होंने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि जल जन अभियान के शुभारंभ पर मैं आपसे जुड़ रहा हूं। आपके बीच आना आपसे सीखना जानना और समझना मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा है।

जल संरक्षण हम सबकी साझी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि वाटर सिक्योरिटी भारत के लिए भी एक महत्वपूर्ण दायित्व है और हम सबकी साझी जिम्मेदारी है। जल है तो कल है, जल रहेगा तभी आने वाला कल रहेगा, इसके लिए हमें मिलकर आज से ही प्रयास करने होंगे। जल संरक्षण के संकल्प को देश एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ा रहा है।

---विज्ञापन---

बीते दशकों में हमारे यहां एक नकारात्मक सोच बन गई थी कि हम जल संरक्षण और पर्यावरण जैसे विषयों को मुश्किल मानकर छोड़ देते थे। यह सोचते थे कि यह काम नहीं किया जा सकता। बीते आठ साल में यह मानसिकता बदली है।

और पढ़िए – जम्मू-कश्मीर: भाजपा कार्यालय के बाहर कश्मीरी पंडितों का विरोध प्रदर्शन, 50 को हिरासत में लिया गया 

---विज्ञापन---

नाना पाटेकर बोले- शहरों की ओर पलायन रोकना होगा

बता दें कि इस अभियान की शुरूआत ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से की जा रही है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उदयपुर के महाराज लक्ष्यराज सिंह देर रात ब्रह्मकुमारी संस्थान पहुंचे।

और पढ़िए – हार्दिक पटेल के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानें क्या है मामला

दोनों का ब्रह्माकुमारीज के सदस्यों ने स्वागत किया। वहीं इस कार्यक्रम में अभिनेता नाना पाटेकर, कवि-गीतकार मनोज मुंतशिर भी शामिल हुए हैं। कार्यक्रम को नाना पाटेकर ने संबोधित करते हुए कहा कि हम समझ नहीं पा रहे हैं। हम पानी का उपयोग सही से नहीं कर रहे हैं। हमारी समस्या है, बच्चे बड़े हो जाते हैं और शहर की ओर चले जाते हैं। यह पलायन की प्रक्रिया खत्म नहीं होना चाहिए।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने अंबाजी मंदिर पहुंचकर मां अंबा के दर्शन किए और देश में खुशहाली की कामना की।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 16, 2023 02:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें