Mahangai Rahat Camp: अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को जैसलमेर जिले में ग्राम पंचायत चांदनी मेघासर एवं पोकरण में नगर पालिका की ओर से आयोजित महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को राज्य सरकार के गारंटी कार्ड भी वितरित किए।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को बढ़ती महंगाई से बचाने के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किए हैं। जिसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाकर राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं।
अधिकारियों को दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंप के साथ ही प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांव के संग अभियान भी चलाया जा रहा है। जहां स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, ऊर्जा विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित अन्य आमजन से जुड़े विभिन्न विभागों के कार्य एक ही स्थान पर किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महंगाई राहत कैंप में क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित कराएं।