---विज्ञापन---

राजस्थान

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला DRDO का गेस्ट हाउस मैनेजर गिरफ्तार, भारत के हर मूवमेंट की देता था जानकारी

जैसलमेर से DRDO गेस्ट हाउस के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बुधवार को उसे जयपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश करके 15 अगस्त तक का रिमांड पर ले लिया।।

Author Written By: kj.srivatsan Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 13, 2025 16:59
Rajasthan News, Jaisalmer News, Pakistan Spy, Indian army, Scientist, DRDO Manager, राजस्थान समाचार, जैसलमेर समाचार, पाकिस्तानी जासूस, भारतीय सेना, वैज्ञानिक, DRDO प्रबंधक
डीआरडीओ मैनेजर गिरफ्तार

राजस्थान के जैसलमेर से DRDO गेस्ट हाउस के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। खुफिया एजेंसी का दावा है कि आरोपी मैनेजर पाकिस्तान के लिए जासूसी करता है। आरोपी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की कई जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर को पहुंचाई थी। आरोपी के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बुधवार को उसे जयपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश करके 15 अगस्त तक का रिमांड पर ले लिया।।अब कई एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही है।

DRDO में 8 साल से कर रहा था काम

जयपुर के स्पेशल सीपी सुदेश सातवन ने बताया कि जैसेलमेर के चांदना फील्ड फायरिंग रेंज में स्थित DRDO के गेस्ट हाउस में महेंद्र प्रसाद मैनेजर के रूप में कार्यरत था। आरोपी पिछले करीब 8 साल यहां काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी आरोपी ने कई महत्वपूर्ण जानकारियों को पाकिस्तान के हैंडलर से साझा की थी। इसके एवज में आरोपी को पाकिस्तान से मोटी रकम मिल रही थी।

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में एक जवान हुआ शहीद

---विज्ञापन---

मास्टर चाबी से खोलता था केबिन के दरवाजे

सुदेश सातवन ने बताया कि आरोपी ने मास्टर की के जरिए अधिकारियों के केबिन को खोलता था और वहां से जानकारी कलेक्ट कर उसे पाकिस्तान हैंडलर को भेजता था। पूछताछ करने पर आरोपी ने इसे स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर मास्टर चाबी भी बरामद कर ली गई है। आरोपी ने बताया है कि उसने डीआरडीओ के हर मूवमेंट की पाकिस्तान को जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी आपदा: बीआरओ ने 3 दिन में बनाया वैली ब्रिज, सोनगाड तक खुला रास्ता

चांधन नाम से सेव किया था नंबर

महेंद्र प्रसाद ने पाकिस्तानी हैंडलर का नंबर चांधन नाम से मोबाइल में सेव किया हुआ था। महेंद्र सेना के अधिकारियों और वैज्ञानिकों से जुड़े हर मूवमेंट को इसी नंबर पर व्हाट्सएप कॉल कर बताता था। इसके अलावा आरोपी ISI के लोगों के भी संपर्क में था। स्पेशल सीपी सुदेश सातवन ने बताया कि महेंद्र प्रसाद का मोबाइल और अन्य सामानों को जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। मोबाइल की गहनता से जांच की जा रही है। आरोपी से इस गैंग में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

First published on: Aug 13, 2025 04:06 PM

संबंधित खबरें