---विज्ञापन---

New Delhi: शहीद ASI शंभू दयाल के घर जाकर सीएम केजरीवाल ने दिया 1 करोड़ का चेक

New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहीद हुए दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल मीणा के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शहीद के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही परिजनों को एक करोड़ का चेक सौंपा हमले के बाद भी आरोपी को नहीं छोड़ा बता दें कि शहीद शंभूदयाल मीणा दिल्ली के मायापुरी थाने में […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 9, 2023 11:55
Share :
CM Kejariwal Give Check to Shambhudayal wife

New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहीद हुए दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल मीणा के घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शहीद के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही परिजनों को एक करोड़ का चेक सौंपा

हमले के बाद भी आरोपी को नहीं छोड़ा

बता दें कि शहीद शंभूदयाल मीणा दिल्ली के मायापुरी थाने में तैनात थे। 4 जनवरी को एक महिला की काॅल पर एक मोबाइल स्नेचर को गिरफ्तार कर थाने लेकर आ रहे थे। इसी दौरान बदमाश ने चाकू से एएसआई पर हमला कर दिया।

---विज्ञापन---

हमले में शंभूदयाल के कमर, पेट और गर्दन पर गहरे घाव लगे। अचानक हुए हमले के बाद भी शंभूदयाल ने आरोपी को पकड़े रखा। जिसके बाद दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

और पढ़िए राष्ट्रपति मुर्मू की विजिट पर नहीं होगा ट्रैफिक बंद, यह रही पुलिस की ताजा एडवाइजरी

---विज्ञापन---

पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

शंभू दयाल का राजस्थान के पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एएसआई के शहीद होने के बाद केजरीवाल ने ट्वीटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शहीद एएसआई शंभूदयाल पर पूरे देश को गर्व है।

इन्होंने देश की सेवा के लिए अपनी जान की बाजी लगाई। उनकी जान की कोई कीमत नहीं है। उनके सम्मान में दिल्ली सरकार द्वारा उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि दी जाएगी।

और पढ़िए देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 09, 2023 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें