Rajasthan Politics: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मंगलवार को मेवाड़ के दौरे पर रहें। उन्होंने कहा कि संजीवनी मामले में अगर सीएम गहलोत के पास केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ कोई सबूत हैं तो उन्हें गिरफ्तार करवा देना चाहिए।
बेनीवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम के पास तो सारी ताकत होती है। अगर गहलोत के बयान में सच्चाई नहीं है तो उन्हें बकवास नहीं करनी चाहिए।
सचिन पायलट को लेकर चल रहे विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि गहलोत की इच्छा है कि राजस्थान में जब भी कांग्रेस का इतिहास लिखा जाए तो उनका नाम सबसे उपर आना चाहिए। पायलट सीएम बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन उनकी संभावनाएं फिलहाल नजर नहीं आती।
सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही
आरपीएससी पेपर लीक मामले में नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा कि सरकार के मुखिया पेपर लीक होने से इंकार करते रहे। लेकिन पेपर लीक आरपीएससी कार्यालय से ही हुए। लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
सरकार को पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरपीएससी चैयरमेन समेत सत्ता में अहम पदों पर बैठे मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट्स की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता।